हल्द्वानी: नंधौर नदी में पांच अप्रैल से फिर से होगी फावड़े बेल्चे की खन-खन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी,अमृत विचार। नंधौर नदी में पांच अप्रैल से फिर से फावड़े-बेल्चे की खन-खन सुनाई देगी। नौ विभागों के 10 अधिकारियों की संयुक्त टीम के सर्वे के पुर्न आकलन में नदी में 4.28 लाख घनमीटर उपखनिज निकासी की अनुमति मिली है। इस बाबत खान विभाग और वन विकास निगम ने आदेश जारी कर दिए हैं। खनन …

हल्द्वानी,अमृत विचार। नंधौर नदी में पांच अप्रैल से फिर से फावड़े-बेल्चे की खन-खन सुनाई देगी। नौ विभागों के 10 अधिकारियों की संयुक्त टीम के सर्वे के पुर्न आकलन में नदी में 4.28 लाख घनमीटर उपखनिज निकासी की अनुमति मिली है। इस बाबत खान विभाग और वन विकास निगम ने आदेश जारी कर दिए हैं।

खनन विभाग के अनुसार नंधौर/कैलास नदी में खनन के लिए तकरीब दो हजार वाहन पंजीकृत हैं। इस नदी में खनन से पूर्व केंद्रीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान से उपखनिज का आकलन कराया जाता है। संस्थान ने 5.18 लाख घनमीटर उपखनिज निकासी का लक्ष्य निर्धारित किया था जो फरवरी में पूरा हो गया था। तकरीब एक माह से नंधौर नदी मे खनन बंद था। इधर खान विभाग ने पैरवी कर नदियों में उपखनिज आकलन के लिए दोबारा सर्वे कराने की मांग की थी। इसके बाद नौ विभागों के 10 अधिकारियों की संयुक्त टीम ने 25 मार्च से 28 मार्च तक नंधौर नदी का सर्वे किया था। इस सर्वे में ड्रोन की मदद ली गई थी। इसके बाद नंधौर नदी में 4.28 लाख घनमीटर उपखनिज निकासी करने की अनुमति दी गई है। इधर वन विकास निगम ने नदी में खनन की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पांच अप्रैल से नदी में दोबारा से खनन शुरू किया जाएगा। इस बाबत सभी वाहन स्वामियों को भी सूचना दे दी गई है।

नंधौर दूसरे नंबर पर देती है राजस्व

नैनीताल जनपद में गौला नदी के बाद नंधौर में बड़े पैमाने पर खनन किया जाता है। यहां दो हजार वाहनों से उपखनिज की निकासी होती है। इस खनन सत्र में नदी से कुल 9.46 लाख घनमीटर उपखनिज की निकासी होगी।

गौला नदी की भी जल्द आएगी रिपोर्ट 

खान विभाग के अनुसार गौला नदी में संयुक्त टीम का सर्वे पूरा हो चुका है। इस सर्वे की रिपोर्ट आएगी।  रिपोर्ट आने के बाद नदी में उपखनिज आकलन का फिर से निर्धारण किया जाएगा।

शासन के निर्देशानुसार नंधौर नदी में 4.18 लाख घनमीटर उपखिनज निकासी का आदेश दिया गया है। अब वन निगम को नदियों में खनन की तैयारियां करानी है। उम्मीद है कि पांच अप्रैल से  नदी मे खनन शुरू हो जाएगा।

-रवि नेगी, खान अधिकारी, नैनीताल

संबंधित समाचार