बरेली: सोशल मीडिया पर कोरोना इलाज के बड़े-बड़े दावे, बरतें सावधानी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। कोरोना के बढ़ते प्रकोप से हर कोई परेशान है। कोई सोशल मीडिया पर कोई ऑक्सीजन, तो कोई दवा तो कोई अस्पताल में भर्ती कराने के लिए मदद मांग रहा है। दूसरी ओर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की सलाह दी जा रही हैं। कई तरह के इलाज और दवाइयों के भी इस्तेमाल की …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना के बढ़ते प्रकोप से हर कोई परेशान है। कोई सोशल मीडिया पर कोई ऑक्सीजन, तो कोई दवा तो कोई अस्पताल में भर्ती कराने के लिए मदद मांग रहा है। दूसरी ओर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की सलाह दी जा रही हैं। कई तरह के इलाज और दवाइयों के भी इस्तेमाल की बात कही जा रही है। बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं कि इस दवा के इस्तेमाल से कोरोना मरीज जल्द ठीक हो रहे हैं। इनमें कुछ तो सूचनाएं ठीक हैं लेकिन कई ऐसी हैं, जिनका कोई आधार नहीं है।

ऐसी खबरों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि किसी दवा के इस्तेमाल से पहले चिकित्सक से परामर्श जरूर ले लें। इसके अलावा सरकार भी समय-समय पर दिशा निर्देश जारी कर रही है, उनका भी पालन करें। कंट्रोल रूम भी खोले गए हैं, उनसे भी संपर्क कर सकते हैं।

सोशल मीडिया पर कोरोना के इलाज को लेकर दो तरह से प्रचार प्रसार चल रहे हैं। एक में किसी शहर या अस्पताल के डॉक्टर का वीडियो बताया जाता है। जिसमें वह दावा करता है कि इस दवा के इस्तेमाल से कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा कई दवाओं का भी प्रचार किया जा रहा है। कुछ दवाओं को खबरों की तरह भी प्रस्तुत किया जा रहा है, ताकि लोग भरोसा कर सकें। यही नहीं लोग भी बिना सोचे समझे किसी भी वीडियो या टेक्स्ट को तुरंत फेसबुक, टिवटर व व्हाट्सएप पर पोस्ट कर दे रहे हैं। कई लोग व्हाट्एसप पर तुरंत स्टेटस भी लगा रहे हैं।

ऐसे में उन्हें भी सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि उनकी पोस्ट से उनके जानने वाले भरोसा कर इस्तेमाल कर सकते हैं। हर दवा का अपने इस्तेमाल का तरीका होता है। उसे किस तरह से इस्तेमाल करना चाहिए, इस संबंध में चिकित्सक की राय जरूरी है। क्योंकि बिना राय के दवा की अधिक मात्रा का इस्तेमाल करने से नुकसान भी हो सकता है। शासन ने इसके लिए टेलीमेडिसन की भी व्यवस्था की है। टेलीमेडिसन के जरिए भी डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

“किसी भी दवा का इस्तेमाल बिना चिकित्सक की सलाह के नहीं करना चाहिए। सोशल मीडिया पर कई दवाओं के इस्तेमाल की पोस्ट डाली जा रही हैं। इसको लेकर सावधानी जरूर बरतें।” -डॉ. बागीश वैश्य, वरिष्ठ चिकित्सक, 300 बेड कोविड अस्पताल

दवाओं की बिक्री के नाम पर भी ठगी
एक तरफ लोग दवाओं के इस्तेमाल की सलाह दे रहे हैं तो दूसरी तरफ साइबर ठग भी एक्टिव हो गए हैं। वह कोरोना में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की बिक्री के लिए लिंक भेज रहे हैं। लिंक भेजने पर जैसे ही लोग क्लिक कर रहे हैं, तो उनके साथ ठगी भी हो रही है। पुलिस पहले ही इस संबंध में लोगों को अलर्ट कर चुकी है, क्योंकि वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के नाम पर पहले भी कई लोगों से ठगी हो चुकी है। बरेली में भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज