हल्द्वानी: नशे की लत पूरी करने को चोरी की योजना बना रहे युवकों को पुलिस ने दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस ने अलग-अलग दो मामलों में तीन युवकों को चाकू व ताले तोड़ने के औजार के साथ गिरफ्तार किया है। तीनों नशे के आदी हैं और लत पूरी करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देने की फिराक में थे। भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी के अनुसार गश्त के …

हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस ने अलग-अलग दो मामलों में तीन युवकों को चाकू व ताले तोड़ने के औजार के साथ गिरफ्तार किया है। तीनों नशे के आदी हैं और लत पूरी करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देने की फिराक में थे।

भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी के अनुसार गश्त के दौरान बरसाती नहर के पास तीन युवक संदिग्धावस्था में खड़े दिखे। उन्हें पास आने का इशारा किया गया तो वह भागने का प्रयास करने लगे। इस पर घेराबंदी कर दो युवकों को दबोच लिया गया। जबकि तीसरा भागने में सफल रहा। पकड़े गये आरोपियों राजेश आर्या ऊर्फ राजू और राहुल बिष्ट ऊर्फ थापा निवासी जमरानी कॉलोनी, दमुवाढूंगा के पास दो अदद चाकू व ताले तोड़ने के औजार बरामद हुए।

फरार आरोपी का नाम संदीप गोस्वामी ऊर्फ इक्का निवासी जमरानी कॉलोनी है। इधर, गश्त के दौरान गन्ना सेंटर चौकी पुलिस ने भी अदद चाकू के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी हिमांशु आर्या पंचायतघर निवासी है। पुलिस के अनुसार तीनों नशे के आदी हैं। कोविड कर्फ्यू के बीच मादक पदार्थ खरीदने के लिए धन न होने पर वह वारदातों को अंजाम देने की फिराक में थे। तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न अभियोगों में रिपोर्ट दर्ज की गई।

संबंधित समाचार