झांसी: रोड एक्सीडेंट में पांच लोगों की मौत, एक बुरी तरह जख्मी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

झांसी। झांसी के गुरसहाय के एरच क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की दो बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल एक की सोमवार को झांसी के मेडिकल कॉलेज में डेथ हो गई। कार चालक ने भी घटनास्थल पर ही दम तोड़ …

झांसी। झांसी के गुरसहाय के एरच क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की दो बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल एक की सोमवार को झांसी के मेडिकल कॉलेज में डेथ हो गई। कार चालक ने भी घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायलों दो लोगों का इलाज चल रहा था। इनमें से एक ने आज दम तोड़ दिया है। अन्य का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।

गुरसराय से एरच की तरफ तेज गति से जा रहे कार ने ग्राम फरीदा से पहले एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार सुरेंद्र कुमार (18) वर्ष निवासी महाराजगंज ढेरी थाना पूंछ व बिल्ले पुत्र ओमप्रकाश निवासी भदरवारा थाना गरौठा, ओम प्रकाश पुत्र कधूरे निवासी भदरवारा थाना गरौठा गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद तेज गति से कार चालक ने आगे जाकर एक अन्य मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर खाई में जाकर एक पेड़ से टकरा गई।

दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार एरच थाना क्षेत्र के ग्राम ढिकौली निवासी नत्थु धोबी (55) एवं 30 वर्षीय सुखलाल की मौत हो गई। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को पुलिस ने पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरसराय भेजा जहां पर नत्थू धोबी, सुखलाल अहिरवार, ओमप्रकाश एवं कार चालक आदर्श नापित निवासी नेकेरा थाना एरच को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद झांसी के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

संबंधित समाचार