हल्द्वानी: टैक्सी स्टैंड और बुद्ध पार्क में छलक रहे थे जाम, पुलिस ने किया दो लोगो‍ं को गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस ने प्रेम टाकीज के पास छापा मारा तो वहां एक युवक अवैध रूप से शराब परोसता मिला। इस बीच शराब पीने वाले तो भाग निकले। लेकिन शराब परोसने वाला हत्थे चढ़ गया। इसकी पहचान राहुल कुमार निवासी धोबाघाट राजपुरा के रूप में हुई। दूसरी ओर पुलिस ने बुद्ध …

हल्द्वानी, अमृत विचार। भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस ने प्रेम टाकीज के पास छापा मारा तो वहां एक युवक अवैध रूप से शराब परोसता मिला। इस बीच शराब पीने वाले तो भाग निकले। लेकिन शराब परोसने वाला हत्थे चढ़ गया। इसकी पहचान राहुल कुमार निवासी धोबाघाट राजपुरा के रूप में हुई। दूसरी ओर पुलिस ने बुद्ध पार्क के पास से भी लोगों को शराब परोसते एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसकी पहचान अस्मित सिंह निवासी सुभाषनगर के रूप में हुई।

पुलिस ने दूसरे आरोपी की स्कूटी भी सीज कर दी।पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि शराब कोविड कर्फ्यू से पहले ठेकों से खरीदी थी। इसे अब वह पैग के हिसाब से महंगे दामों में बेचने का काम कर रहे थे। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।

संबंधित समाचार