Covid-19 में जान गंवाने वाले होटल भागीदारों के परिवार के लिए Oyo बना मददगार, शुरू की ये नई पहल
नई दिल्ली। हॉस्पिटैलिटी कंपनी ओयो ने कोविड-19 महामारी का शिकार बनने वाले अपने होटल भागीदारों और घर मालिकों के परिवारों को कई कल्याण लाभ प्रदान करने के लिए ‘समर्थन बाई ओयो’ नाम की एक पहल शुरू की है। ओयो ने एक बयान में कहा कि इस पहल के तहत भागीदारों के परिवारों की मदद के …
नई दिल्ली। हॉस्पिटैलिटी कंपनी ओयो ने कोविड-19 महामारी का शिकार बनने वाले अपने होटल भागीदारों और घर मालिकों के परिवारों को कई कल्याण लाभ प्रदान करने के लिए ‘समर्थन बाई ओयो’ नाम की एक पहल शुरू की है। ओयो ने एक बयान में कहा कि इस पहल के तहत भागीदारों के परिवारों की मदद के लिए कई उपाय किए गए हैं।
इनमें पांच साल के लिए दो बच्चों तक की शिक्षा का खर्च उठाना, और पति/पत्नी के लिए एवं एक बच्चे के लिए तीन साल तक पांच लाख रुपये तक का चिकित्सा कवरेज शामिल है। कंपनी टेक-रेट का तीन महीने का कमीशन देने और रिकवरी शुल्क को माफ करने के अलावा, मृतक भागीदार के परिवार के योग्य सदस्यों को मेंटरशिप और इंटर्नशिप के अवसर भी प्रदान करेगी।
ओयो इंडिया और दक्षिण-पूर्व एशिया के सीईओ रोहित कपूर ने कहा, “हम ओयो के स्वतंत्र, छोटे होटल और घर के मालिकों के योगदान को मान्यता देते हैं। ओयो के सैकड़ों भागीदार देश को क्वारंटीन, सेल्फ-आइसोलेशन और रहन-सहन की जरूरतों से जुड़ी मदद देने के लिए निस्वार्थ भाव से आगे आए। इनमें से कुछ होटल भागीदारों ने समाज और अपने ग्राहकों की सेवा करते हुए अपनी जान भी गंवा दी।” कपूर ने कहा कि यह ओयो की तरफ से उनके प्रयासों की सराहना करते हुए दिया जाने वाले छोटा सा योगदान है।
