नैनीताल: देर रात कमरे से आई महिला पर्यटक की आवाज, दरवाजा खोलकर देखा तो होटल वाले रह गए सन्न

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नैनीताल, अमृत विचार। पर्यटन नगरी नैनीताल की खूबसूरती का दीदार करने देश- विदेश से पर्यटकों का आना जाना साल भर लगा रहता है। हर कोई नैनीताल की बेपनाह प्राकृतिक छटा को निहारने के साथ जिंदगी का लुत्फ की ख्वाहिश लिए आता है। इन सबके बीच शनिवार शाम रुद्रपुर से नैनीताल के एक होटल में ठहरी …

नैनीताल, अमृत विचार। पर्यटन नगरी नैनीताल की खूबसूरती का दीदार करने देश- विदेश से पर्यटकों का आना जाना साल भर लगा रहता है। हर कोई नैनीताल की बेपनाह प्राकृतिक छटा को निहारने के साथ जिंदगी का लुत्फ की ख्वाहिश लिए आता है। इन सबके बीच शनिवार शाम रुद्रपुर से नैनीताल के एक होटल में ठहरी महिला ने मौत को गले लगा लिया। पुलिस को अंदेशा है कि तल्लीताल स्थित होटल में ठहरी महिला की मौत विषाक्त पदार्थ के सेवन से हुई होगी।

महिला के पास से मिले आधार कार्ड में उसका नाम शालू अधिकारी निवासी शिवपुर खानपुर पश्चिम रुद्रपुर के रूप में हुई है।
होटल कर्मचारियों के अनुसार, 30 वर्षीय महिला शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे होटल में कमरा लिया था। देर रात उसके कमरे से उल्टी की आवाज आने पर जब देखा तो कमरे में झाग ही झाग फैला था। और महिला की हालत खराब थी। आननफानन में कर्मचारी महिला को बीडी पांडे अस्पताल ले गए। जहां करीब दो घंटे के उपचार के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

संबंधित समाचार