इस करवाचौथ को बनाएं खास, पत्नी को दें ये सरप्राइज

इस करवाचौथ को बनाएं खास, पत्नी को दें ये सरप्राइज

करवाचौथ का वर्त हर पत्नी के लिए बहुत बड़ा दिन होता है। इस दिन सभी सुहागिन महिलांए सोलह श्रृंगार कर अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन का निर्जल और निराहार वर्त रखती हैं। वहीं, पत्नी के समर्पण भाव को देखकर वर्त खोलते वक्त सभी पति अपनी पत्नी को एक तोहफा दते हैं। …

करवाचौथ का वर्त हर पत्नी के लिए बहुत बड़ा दिन होता है। इस दिन सभी सुहागिन महिलांए सोलह श्रृंगार कर अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन का निर्जल और निराहार वर्त रखती हैं। वहीं, पत्नी के समर्पण भाव को देखकर वर्त खोलते वक्त सभी पति अपनी पत्नी को एक तोहफा दते हैं। साथ ही पति तोहफा देकर यह अहसास दिलाता है कि व अपने प्रति अपनी पत्नी के त्याग और समर्पण को समझते हैं। इस सात करवाचौथ 24 अक्टूबर को पड़ रहा है। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे गिफ्ट आइडियाज, जिन्हें अगर आपने अपनी पत्नी को दिया तो ‍वो खुश होंगी।

कार्ड के साथ गुलाब दें
करवाचौथ प्यार का दिन है तो इस दिन तोहफा भी ऐसा दिया जाना चाहिए जो दिल का छू जाए। वैसे अपनी लाइफ में पुरुष अपने मन की बात कम जाहिर कर पाते हैं लेकिन अपने मन की बात जाहिर करने के लिए इस दिन से अच्छा दिन कोई नहीं हो सकता। इस दिन आप अपनी पत्नी को एक गुलाब के फूल के साथ प्यारे से कार्ड पर अपनी मन की बात लिखकर दे सकते हैं। ऐसा करने से आप अपनी feelings जाहिर कर पाएंगे और आपकी पत्नी भी खुश हो जाएंगी।

टूर पैकेज
आजकल की बिजी लाइफस्टाइल में सभी महिलाएं घर-गृहस्ती के बंधे बंधाए ढर्रे में ही सिमट कर रह जाती हैं। ऐसे में करवाचौथ के दिन आप अपनी पत्नी को एक अच्छा टूर पैकेज दे सकते हैं। ऐसा करने से आप अपनी पत्नी के साथ अच्छा टाइम भी बिता पाएंगे।

खास पेंडेंट
करवाचौथ के दिन आप अपनी पत्नी को ज्वेलरी के रूप में फोटो वाला पेंडेंट दे सकते हैं। अगर आप सोना खरीदने से बचना चाहते हैं तो आप सुंदर पायल, कमरबंद या साड़ी दे सकते हैं जो आपकी पत्नी को जरुर पसंद आएगा।

इसे भी पढ़ें…

कफ़न: तू बड़ा बेदर्द है बे! साल-भर जिसके साथ सुख-चैन से रहा, उसी के साथ इतनी बेवफाई!