नैनीताल: ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू
नैनीताल, अमृत विचार। चेजेर्स फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित सुमित मेहरोत्रा ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता का मंगलवार को मुख्य अतिथि हाई कोर्ट के न्यायाधीश शरद कुमार शर्मा और विशिष्ट अतिथि मनोज जोशी ने संयुक्त रूप से डीएसए मैदान में उद्घाटन किया। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला महाराष्ट्र फुटबॉल क्लब व गैलेक्सी फुटबॉल क्लब नैनीताल के बीच खेला …
नैनीताल, अमृत विचार। चेजेर्स फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित सुमित मेहरोत्रा ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता का मंगलवार को मुख्य अतिथि हाई कोर्ट के न्यायाधीश शरद कुमार शर्मा और विशिष्ट अतिथि मनोज जोशी ने संयुक्त रूप से डीएसए मैदान में उद्घाटन किया।
प्रतियोगिता का पहला मुकाबला महाराष्ट्र फुटबॉल क्लब व गैलेक्सी फुटबॉल क्लब नैनीताल के बीच खेला गया। गैलेक्सी ने महाराष्ट्र की टीम को 3-1 से हराया। जबकि दूसरे मुकाबले में नैनीताल फंटूश फुटबॉल क्लब ने तेलंगाना को 1-0 से हराया। तीसरे मुकाबले में आयारपाटा फुटबॉल क्लब को 3-0 से करारी शिकस्त दी।
चौथे मुकाबले में किलर फुटबॉल क्लब ने अल्मोड़ा की टीम को 3-2 से हराया। पांचवें मुकाबले में शीला माउंट फुटबॉल क्लब ने रुद्रपुर फुटबॉल क्लब को 2-1 से हराकर अगले चरण में प्रवेश किया।
