Aryan Khan Bail: स्टार किड को बेल मिलने पर सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर जताई खुशी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान को कल बाम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिल चुकी है। लगातार तीन दिन की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने लक स्टार किड को बेल दे दी है। इसके साथ ही अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी बेल मिल चुकी है। किंग खान से लेकर उनके फैंस तक सभी …

मुंबई। ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान को कल बाम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिल चुकी है। लगातार तीन दिन की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने लक स्टार किड को बेल दे दी है। इसके साथ ही अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी बेल मिल चुकी है। किंग खान से लेकर उनके फैंस तक सभी अब बस आर्यन खान के बाहर निकलने का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच आर्यन की जमानत के बाद बॉलीवुड के सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है।

आर माधवन ने स्टार किड की जमानत पर राहत की सांस लेते हुए लिखा कि धन्यवाद भगवान, एक पिता होने के नाते मुझे राहत मिली। भगवान करें अच्छी और पॉजीटिव चीजें हों।

 

इसके साथ ही सोनू सूद ने ट्वीट किया जब समय न्याय करता है तो गवाह की जरूरत नहीं होती।

 

सोनम कपूर ने इंस्टा स्टोरी पर फोटो लगाकर finally लिखा।

इसके साथ ही कई सेलेब्स ने अपनी खुशी जाहिर की। किंग खान  आज काफी दिनों के बाद खुश नजर आएं। फैंस को किंग खान का हंसता चहरा काफी दिनों के बाद देखने को मिला।

 

संबंधित समाचार