हल्द्वानी में खुला पहला बाल मित्र थाना, जाने क्यों‍ है खास

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं का पहला बाल मित्र थाना हल्द्वानी में खुल गया है। हल्द्वानी कोतवाली परिसर में आज डीआआईजी कुमाऊँ, एसएसपी नैनीताल औऱ जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बाल मित्र थाने का उद्घाटन किया। बाल आयोग के निर्देश के बाद बाल मित्र थाने की शुरुआत की गई है, बच्चों और परिवार के मामलों को देखते …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं का पहला बाल मित्र थाना हल्द्वानी में खुल गया है। हल्द्वानी कोतवाली परिसर में आज डीआआईजी कुमाऊँ, एसएसपी नैनीताल औऱ जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बाल मित्र थाने का उद्घाटन किया।

बाल आयोग के निर्देश के बाद बाल मित्र थाने की शुरुआत की गई है, बच्चों और परिवार के मामलों को देखते हुए बच्चों के लिए थाने में विशेष व्यवस्था की गई है, जहां बच्चे खेल कूद के अलावा पढ़ाई औऱ खाने की ब्यबस्था भी की गई है।

पारिवारिक विवादों का बच्चों पर किसी भी तरह का प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े इसके लिए बात मित्र थाने में काउंसलर भी बुलाये जायेंगे। बच्चों को किसी भी तरह की मदद की जरूरत हो तो बच्चे अपने परिजनों के जरिये अपनी शिकायत बाल मित्र थाने तक पहुंचा सकते हैं।

संबंधित समाचार