सर्दियां आते ही फटने लगते हैं होंठ तो अपनाएं ये आसान टिप्स

सर्दियां आते ही फटने लगते हैं होंठ तो अपनाएं ये आसान टिप्स

सर्दियां आते ही हमारी त्वचा रूखी होने लगती है और हमारे होंठ फटने लगते हैं। सर्द हवाओं के वजह से हमारे होंठ फटने लगते हैं वहीं ड्राई स्किन और होंठ फटने के पीछे पानी ना पीने का कारण भी छिपा है। दरअसल सर्दियां आते ही हम पानी और पेय पदार्थों का सेवन कम कर देते …

सर्दियां आते ही हमारी त्वचा रूखी होने लगती है और हमारे होंठ फटने लगते हैं। सर्द हवाओं के वजह से हमारे होंठ फटने लगते हैं वहीं ड्राई स्किन और होंठ फटने के पीछे पानी ना पीने का कारण भी छिपा है। दरअसल सर्दियां आते ही हम पानी और पेय पदार्थों का सेवन कम कर देते हैं जिसके वजह से हमारी त्वचा और होठों को नमी नहीं मिल पाती है। सर्दियों के मौसम में आप जितना अपने शरीर का ध्यान रखते हैं उतना ही ध्यान आपको अपने होठों का भी रखना चाहिए। बाहर के ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से बेहतर है कि आप प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करें। वहीं, आज हम आपको बतने जा रहे हैं कि किस तरह आफ अपने होठों की केयर कर सकते हैं।

लिप स्क्रब का इस्तेमाल करें
सूखे होठों पर धीरे से स्क्रब की मसाज करें। इसके बाद होंठो धोकर लिप बाम लगाएं। होठों की त्वचा नाजुक होती है, इसलिए इसे जोर से न रगड़ें। सप्ताह में एक या दो बार से अधिक लिप स्क्रब का इस्तेमाल न करें और चेहरे या बॉडी स्क्रब इस्तेमाल न करें, क्योंकि ये बहुत हार्ड हो सकते हैं।

होठों की मसाज करें
मसाज से होठों में रक्त संचार बढ़ सकता है। इससे होठों का रंग गुलाबी हो सकता है। दिन में एक बार नारियल के तेल से होठों की मसाज कर सकते हैं‍। वैकल्पिक रूप से रात भर तेल को हाइड्रेटिंग उपचार के रूप में छोड़ सकते हैं।

लिप मास्क
हल्दी पाउडर को नारियल के तेल में मिलाएं। होठों पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद होठों को धो लें।

लिप बाम
आप अपना लिप बाम लगा सकते हैं जो आपकी त्वचा को नमी प्रदान करता है। ये होठों को हाइड्रेट रखता है।

इसे भी पढ़ें…

भारतीय भौतिक-शास्त्री थे नोबेल पुरस्कार विजेता चंद्रशेखर वेंकट रमन, जानें इतिहास

ताजा समाचार

T20 World Cup 2024 : टी20 विश्व कप के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान, टेम्बा बावुमा बाहर...देखें पूरे 15 खिलाड़ियों की लिस्ट
अयोध्या: शिकारियों पर लगाम के लिए समदा में तैनात हुए सुरक्षा गार्ड 
Unnao: यूएसडीए को ढूंढे नहीं मिल रहे पीएम आवास के 119 लाभार्थी, मकान बदले जाने के साथ बदल जाता है आवास हीनों का पता
अंबेडकरनगर :सपा उम्मीदवार लालजी वर्मा पर मुकदमा, केंद्रीय गृहमंत्री फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने थमाया नोटिस
छत्तीसगढ़ : सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़, दो महिला समेत सात नक्सली ढेर 
Rohit Sharma Birthday : आपको जानना ही प्यार...रोहित शर्मा की वाइफ रितिका ने इस अंदाज में किया बर्थडे विश, देखें खूबसूरत तस्वीरें