ग्रेनाडा पर बड़ी जीत से स्पेनिश लीग में शीर्ष पर पहुंचा रीयाल मैड्रिड

ग्रेनाडा पर बड़ी जीत से स्पेनिश लीग में शीर्ष पर पहुंचा रीयाल मैड्रिड

मैड्रिड। रीयाल मैड्रिड ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे ग्रेनाडा को 4-1 से करारी शिकस्त देकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। रीयाल ने शुरू से दबदबा बनाये रखा और सभी प्रतियोगिताओं में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। उसकी तरफ से मार्को असेनसियो, नाचो फर्नाडिस, विनिसियस …

मैड्रिड। रीयाल मैड्रिड ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे ग्रेनाडा को 4-1 से करारी शिकस्त देकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। रीयाल ने शुरू से दबदबा बनाये रखा और सभी प्रतियोगिताओं में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। उसकी तरफ से मार्को असेनसियो, नाचो फर्नाडिस, विनिसियस जूनियर और फरलैंड मेंडी ने गोल किये।

ग्रेनाडा 67वें मिनट में मिडफील्डर रैमोन रोड्रिग्स को लाल कार्ड मिलने के कारण 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहा था। इस जीत से रीयाल के 13 लीग मैचों में 30 अंक हो गये हैं जो रीयाल सोसिडाड से एक अंक अधिक है।

सोसिडाड को एक अन्य मैच में वेलेंसिया ने गोलरहित ड्रा पर रोका। रीयाल इस जीत से सेविला से भी दो अंक आगे हो गया है। सेविला ने शनिवार को अलावेस के खिलाफ मैच 2-2 से ड्रा खेला था। अन्य मैचों में रीयाल बेटिस ने एल्ची को 3-0 से और गेटाफे ने कैडिज को 4-0 से हराया।

यह भी पढ़े-

T20: विल जैक्स की तूफानी पारी, बांग्ला टाइगर्स की पहली जीत

ताजा समाचार

Kanpur: इस हफ्ते और बढ़ेगी गर्मी, चलेगी लू; इतने डिग्री पारा बढ़ने की चेतावनी, बढ़ सकता है रात का तापमान
हल्द्वानी: मोबाइल छीनने वाले उचक्के पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा
कुछ ऐसा बनने की कोशिश मत करो जो तुम नहीं हो, मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी का पाकिस्तान टीम को संदेश 
धन शोधन मामला: कोर्ट ने शाहजहां की न्यायिक हिरासत 13 मई तक के लिए बढ़ाई
बिजनौर : वाहनों की चेकिंग कर रहा था फर्जी दरोगा, पुलिस को दिखाई अकड़...जानिए फिर क्या हुआ?
बदायूं: सपा प्रत्याशी को देना वोट, वर्ना जान से मार दूंगा...फोन पर युवक ने दी धमकी, डरा हुआ है भाजपा समर्थक...जानिए मामला