बिजनौर : वाहनों की चेकिंग कर रहा था फर्जी दरोगा, पुलिस को दिखाई अकड़...जानिए फिर क्या हुआ?

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बिजनौर। जिले में वाहनों की चेकिंग कर वसूली करते हुए नगीना पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया फर्जी दरोगा हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर कल्याण का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस की वर्दी, नगदी और बाइक भी बरामद हुई है। पुलिस आरोपी को जेल भेजने की कवायद में जुट गई है। इससे पहले भी दो बार पकड़ा जा चुका है। 

जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति दरोगा की वर्दी पहने है और नगीना हरेवली रोड पर खो नदी के पुल के पास वाहनों की चेकिंग कर पैसे वसूल रहा है। फिर पुलिस मौके पर पहुंची और फर्जी दरोगा को पड़कर थाने ले आई। फर्जी दरोगा ने शुरुआत में पुलिस को अपनी अकड़ दिखाई और कहा कि वह असली दरोगा है।

पुलिस के मुताबिक फर्जी दरोगा ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि उसने वर्धमान डिग्री कॉलेज से बीएससी की है और उसके पिता होमगार्ड हैं।

ये भी पढे़ं : बिजनौर : युवती को अश्लील संदेश भेजकर फंसे नायब तहसीलदार, जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार