पाकिस्तान पोलियो उन्मूलन के लिए कड़ी मेहनत कर रहा, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बिल गेट्स को बताया 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

इस्लामाबाद/रियाद। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान पोलियो उन्मूलन के लिए अथक प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि पोलियो मुक्त पाकिस्तान के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए सभी भागीदारों को निरंतर प्रयास करने की आवश्यकता है। पाकिस्तान उन दो देशों में शामिल है, जहां पोलियो अभी भी एक गंभीर समस्या है। 

रियाद में विश्व आर्थिक मंच की एक विशेष बैठक से इतर शरीफ ने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के संस्थापक बिल गेट्स के साथ टीकाकरण, पोषण और वित्तीय समावेशन के क्षेत्रों में पाकिस्तान और फाउंडेशन के बीच चल रही गतिविधियों पर चर्चा की। एक बयान के मुताबिक, गेट्स ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री के रूप में शरीफ के नेतृत्व में राज्य में चलाए गए टीकाकरण और पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम की प्रशंसा की। 

बयान के मुताबिक, फरवरी 2022 में गेट्स की पाकिस्तान यात्रा को याद करते हुए प्रधानमंत्री शरीफ ने उन्हें फिर से देश का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया तथा पाकिस्तान और गेट्स फाउंडेशन के बीच एक मजबूत साझेदारी सुनिश्चित करने के लिए उनके साथ काम जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। 

ये भी पढे़ं : अफगानिस्तान के दस लाख शरणार्थी पाकिस्तान में, अब निर्वासन की आशंका के मद्देनजर छिपकर रह रहे

 

संबंधित समाचार