देवरिया में भूमि विवाद के चलते गोलीबारी में दो भाइयों की मौत, छह घायल

देवरिया में भूमि विवाद के चलते गोलीबारी में दो भाइयों की मौत, छह घायल

देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया के बरहज क्षेत्र मे मंगलवार को भूमि विवाद में हुई गोलीबारी में दो सगे भाईयों की मौत हो गयी। इस घटना में छह लोग घायल हो गये हैं। देवरिया के पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने यहां बताया कि क्षेत्र के चकरा नोनार गांव में लालधारी यादव और उनके पट्टीदार …

देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया के बरहज क्षेत्र मे मंगलवार को भूमि विवाद में हुई गोलीबारी में दो सगे भाईयों की मौत हो गयी। इस घटना में छह लोग घायल हो गये हैं। देवरिया के पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने यहां बताया कि क्षेत्र के चकरा नोनार गांव में लालधारी यादव और उनके पट्टीदार हंसनाथ यादव के बीच भूमि विवाद चल रहा था।

जिसका वाद न्यायालय में विचाराधीन है। उन्होंने बताया कि आज सुबह इसी विवाद को लेकर दो सगे भाई कोकिल (42) और रमेश (40) की उनके पट्टीदारों की लाइसेंसी बन्दूक से हुयी गोलीबारी में मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लालधारी यादव अपने भाई लल्लन यादव की 25 नवंबर को तेरहवीं के सिलसिले में घर के पास जमीन की सफाई करा रहे थे।

पढ़ें: नड्डा पहुंचे कानपुर, 22 हजार बूथ अध्यक्षों को देंगे चुनाव में जीत के मंत्र

इसी बात हंसनाथ और उनके साथ आये कुछ लोगों ने गोलीबारी शुरु कर दी। इसमें दो सगे भाईयों कोकिल और रमेश की मौत हो गयी। जबकि छह अन्य लोग घायल हो गये। मिश्रा ने बताया कि घायलों की पहचान लालधारी, बेचू यादव, राजाराम, देवानंद, अंकित यादव और विनोद यादव के रूप में हुयी है।

वहीं, दो घायलों को स्थानीय मेडिकल कालेज में इलाज के लिये भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर वारदात की जांच शुरु कर दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दी है। गांव में तनाव को देखते हुए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

ताजा समाचार

Kanpur: रात में फुंके ट्रांसफॉर्मर, फॉल्ट बनाने में लापरवाही, भीषण गर्मी में एक लाख लोगों को बिजली ने रुलाया
डब्ल्यूएफआई ने ओलंपिक कोटा विजेताओं को ट्रायल से दी छूट, हंगरी में होगा उनका आकलन 
जगन्नाथ के भक्तों की आस्था को ठेस पहुंचाने वाले संबित पात्रा को बाहर करें मोदी: पवन खेड़ा
आजमगढ़ की जनसभा में बोले अखिलेश यादव- भाजपा सिर्फ एक सीट पर लड़ाई में, बाकी पर जनता सफाया कर देगी
Kanpur: कोर्ट ने 33 साल पुराने हत्याकांड की मांगी रिपोर्ट, पांच आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट लेकिन थाने से फाइल गायब, पढ़ें पूरा मामला
बहराइच: अंतरराष्ट्रीय वाहन चोरी गैंग का खुलासा, दो चोर गिरफ्तार, तीन बोलेरो, एक बाइक और एक अल्टीनेटर बरामद