VIDEO : अरविंद अकेला कल्लू का गाना 'पागल' रिलीज, बोले- भोजपुरी के दर्शकों का छू लेगा दिल
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता-गायक अरविंद अकेला कल्लू का गाना पागल रिलीज हो गया है। गाना पागल सारेगामा हम भोजपुरीके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है।अरविंद अकेला कल्लू ने कहा कि गाना पागल खूबसूरत है। इस गाने को मैंने दिल से गया है। उम्मीद करता हूं कि भोजपुरी के दर्शकों को मेरा यह गाना दिल को छू लेगा। यह एक रोमांटिक सैड गाना है।
उन्होंने कहा कि इस गाने का थीम यही है कि प्यार करने वाले दीवाने शादी की वजह से जब बिछड़ते हैं, तो दूसरे को दर्द बहुत होता है। इस पीड़ा गाने के माध्यम से हमने प्रदर्शित किया है। इसकी मेकिंग बेजोड़ हुई है। आप सब इसे जरुर देखें और अपना प्यार एवं आशीर्वाद दें। गाना पागल के गीतकार आशुतोष तिवारी हैं और संगीतकार विक्की वोक्स हैं, जबकि इस गाने में कल्लू के साथ ख़ुशी तिवारी और विशाल चौरसिया नज़र आ रहे हैं।कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा हैं। डीओपी योगेश सिंह हैं। प्रोडक्शन आकाश विश्वकर्मा और परिकल्पना अरबिन्द मिश्र की है।
https://youtu.be/baFPNJO9LaQ
अनिल कपूर ने विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ब्लैकआउट का टीज़र किया रिलीज़
बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने विक्रांत मैसी की आने वाली फिल्म ब्लैकआउट का टीज़र रिलीज़ किया है। कॉमेडी से भरपूर जियो स्टूडियोज और 11:11 प्रोडक्शंस फिल्म की फिल्म ब्लैकआउट का टीजर अनिल कपूर ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से रिलीज कर दिया है। विक्रांत मैसी, मौनी रॉय और सुनील ग्रोवर के अभिनय से सजी इस फिल्म के टीजर में अनिल कपूर ने अपनी आवाज़ दी है।
इन दिनों विक्रांत मैसी सफलता के शिखर पर है, उन्हें आखिरी बार फिल्म '12वीं फेल' में देखा गया था, जिसमें उनके अभिनय को दर्शकों से काफ़ी सराहना मिली है। फिल्म 'ब्लैकआउट' के घोषणा के बाद से ही लगातार सुर्खियों मैं हैं। इस फिल्म का निर्देशन देवांग शशिन भावसार ने किया है।कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। इस फिल्म में सोशल मिडिया सेंसेशन करण सोनावणे और सौरभ घाडगे भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। जियो स्टुडियोज प्रस्तुत, 11:11 प्रोडक्शंस फिल्म, ज्योति देशपांडे और नीरज कोठारी निर्मित फिल्म ब्लैकआउट 07 जून 2024 से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी।
ये भी पढ़ें : थ्रोबैक फोटो के साथ सुष्मिता सेन ने सेलिब्रेट किए मिस यूनिवर्स के 30 साल, लिखा स्पेशल नोट
