आज सीतापुर जाएंगे रक्षा मंत्री, बीजेपी कार्यकर्ताओं और बूथ अध्यक्षों को करेंगे संबोधित

आज सीतापुर जाएंगे रक्षा मंत्री, बीजेपी कार्यकर्ताओं और बूथ अध्यक्षों को करेंगे संबोधित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारियों के गुर सिखाने के लिये रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को सीतापुर में बूथ अध्यक्षों को संबोधित करेंगे। प्रदेश भाजपा की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह अवध …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारियों के गुर सिखाने के लिये रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को सीतापुर में बूथ अध्यक्षों को संबोधित करेंगे। प्रदेश भाजपा की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह अवध क्षेत्र के बूथ सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये दिल्ली से दोपहर डेढ़ बजे सीतापुर पहुंचेंगे।

उल्लेखनीय है कि पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं को क्षेत्रीय आधार पर बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को चुनावी प्रबंधन के गुर सिखाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

पढ़ें: टीएल वासवानी की जयंती पर गुरुवार को यूपी में बंद रहेंगी मछली-मटन की सभी दुकानें, शासनादेश जारी

इस क्रम में सिंह को अवध क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है। अवध क्षेत्र में सीतापुर से बूथ सम्मेलन की शुरुआत हो रही है। सिंह के कार्यक्रम के मुताबिक वह दोपहर बाद सीतापुर स्थित ग्रास फार्म मैदान पहुंचेंगे। वह लगभग डेढ़ घंटे तक बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में मौजूद रह कर पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के अलावा अन्य क्षेत्रीय नेता भी मौजूद रहेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए यह भी पढ़ें…

UP को मिलेगी बड़ी सौगात, थोड़ी देर में जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे PM मोदी

पीएम मोदी गुरुवार को जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का शिलान्यास करेंगे। इसी के साथ यूपी 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट (international airport) वाला पहला राज्य बन जाएगा। इस एयरपोर्ट के पहले चरण का काम 2024 तक पूरा हो जाएगा। जिसका पीएम मोदी (PM Modi) आज 1 बजे शिलान्यास करेंगे।