मुरादाबाद : शराबी पति द्वारा मारपीट की शिकायत करने आई महिला ने किया थाने में हंगामा
मुरादाबाद,अमृत विचार। शराबी पति द्वारा मारपीट की शिकायत करने आई महिला ने थाने में जमकर हंगामा किया। शिकायत करने से पहले ही महिला को दौरा पड़ गया। होश में आने के बाद महिला ने पति को जमकर पीटा। महिला का रौद्र रूप देख थाने में हड़कंप मच गया। पति ने किसी तरह भागकर अपनी जान …
मुरादाबाद,अमृत विचार। शराबी पति द्वारा मारपीट की शिकायत करने आई महिला ने थाने में जमकर हंगामा किया। शिकायत करने से पहले ही महिला को दौरा पड़ गया। होश में आने के बाद महिला ने पति को जमकर पीटा। महिला का रौद्र रूप देख थाने में हड़कंप मच गया। पति ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
पाकबाड़ा थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी महिला पति द्वारा मारपीट करने और शराब पीने की शिकायत लेकर थाने आई थी। कहने लगी कि मुझे इसके साथ नहीं रहना है। पूरी बात बताने से पहले ही वह बेहोश हो गई। होश में आने के बाद अपने माता पिता और ससुराल पक्ष के लोगों के सामने ही थाने में हंगामा करने लगी। पति को लात घूंसों से पीटने लगी। रोकने पर भी नहीं रुक रही थी। पति के पीछे ईंट लेकर दौड़ पड़ी। यह देख पति ने किसी तरह अपनी जान बचाई और थाने से भाग गया।
