मुरादाबाद: मलिन बस्ती में लगा शिविर, गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की दी गई जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना और मुख्यमंत्री सुमंगला योजना का पात्रों को लाभ दिलाने के लिए शिविर लगाकर जानकारी दी गई। पात्रों का आवेदन पत्र भी भराया गया। शिविर में पहली बार गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत पोषणयुक्त आहार के लिए पांच हजार रुपए की आर्थिक मदद के बारे …

मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना और मुख्यमंत्री सुमंगला योजना का पात्रों को लाभ दिलाने के लिए शिविर लगाकर जानकारी दी गई। पात्रों का आवेदन पत्र भी भराया गया। शिविर में पहली बार गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत पोषणयुक्त आहार के लिए पांच हजार रुपए की आर्थिक मदद के बारे में जानकारी दी गई।

बताया गया कि योजना में पंजीकरण के लिए आधार कार्ड, आधार से लिंक बैंक खाता, गर्भावस्था के विवरण, निवास स्थान की जानकारी देनी है। वहीं परिवार की पहली दो बेटियों के जन्म से लेकर उच्च शिक्षा के स्तर के लिए मुख्यमंत्री सुमंगला योजना में मिलने वाली 15 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जानकारी भी स्वास्थ्य और बाल विकास विभाग के कर्मियों ने दिया।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की जिला कार्यक्रम समन्वयक दीप्ति यादव ने बताया कि शिविर में योजना के बारे में बताया गया। आवेदन पत्र भी भरवाए गए। साथ ही महिलाओं को कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूक कर स्वयं और परिवार में अठारह वर्ष से ऊपर के सभी सदस्यों को वैक्सीन की दोनों डोज का टीकाकरण कराने के लिए कहा गया।

यह भी पढ़े-

मुरादाबाद: ओपीडी में कोल्ड निमोनिया, कोलाइटिस के डेढ़ हजार से अधिक मरीज पहुंचे

संबंधित समाचार