विवाह समारोह से वापस ले जा रहे टैंपो की ट्रैक्टर से टक्कर, छह व्यक्तियों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एक विवाह समारोह से लोगों को वापस ले जा रहे एक टैंपो के ट्रैक्टर से टकरा जाने से छह व्यक्तियों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार देर रात करीब दो बजे जिले के …

औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एक विवाह समारोह से लोगों को वापस ले जा रहे एक टैंपो के ट्रैक्टर से टकरा जाने से छह व्यक्तियों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार देर रात करीब दो बजे जिले के सिल्लोड तालुका के मोधा फाटा में हुई।

सिल्लोड ग्रामीण थाने के निरीक्षक सीताराम मेहत्रे ने बताया कि घाटशेंद्र गांव से बारातियों को वापस मंगरुल गांव ले जा रहा टैंपो गन्ने से लदे ट्रैक्टर से टकरा गया। अधिकारी ने कहा कि टैंपो में सवार छह लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायलों को इलाज के लिए सिल्लोड के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान जीजाबाई सोनवणे (60), संजय खेलवणे (42), संगीता खेलवणे (35), अशोक खेलवणे (45), अशोक संपत खेलवणे (52) और रंजना खेलवणे (40) के रूप में हुई है।

ये भी पढ़े-

ममता बनर्जी बोलीं- हर जगह कोविड संबंधी पाबंदी नहीं लगा सकते हैं, इससे अर्थव्यवस्था हो सकती है प्रभावित

संबंधित समाचार