सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने दिल्ली एयरपोर्ट पर 10 लाख रुपये की नकली भारतीय मुद्रा की बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने दिल्ली एयरपोर्ट पर संयुक्त अरब अमीरात से आये एक भारतीय यात्री से 7.65 लाख रुपये मूल्य का सोना और 10 लाख रुपये की नकली भारतीय मुद्रा बरामद करने के साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है। विभाग ने यहां बताया कि गत 12 जनवरी को संयुक्त …

नई दिल्ली। सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने दिल्ली एयरपोर्ट पर संयुक्त अरब अमीरात से आये एक भारतीय यात्री से 7.65 लाख रुपये मूल्य का सोना और 10 लाख रुपये की नकली भारतीय मुद्रा बरामद करने के साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है। विभाग ने यहां बताया कि गत 12 जनवरी को संयुक्त अरब अमीरात से विमान से आये एक भारतीय यात्री को दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पकड़ा गया था। उसके पास से सिल्वर प्लेटेड सोने के 24 टुकड़े बरामद किये गये।

इसके साथ ही उसके पास से 500 रुपये के दो हजार नकली भारतीय मुद्रा बरामद की गयी जिसका कुल मूल्य 10 लाख रुपये है। इसके बाद इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। इसको एयरपोर्ट पर लेने के लिए आये एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। विभाग ने कहा कि इन दोनों को सीमा शुल्क कानून 1962 के तहत गिरफ्तार किया गया है और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को भी इसकी जानकारी दे दी गयी है और वह भी इस जांच में शामिल हो गयी है।

इसे भी पढ़ें

 अनकही कहानियों को बयां करेगी नेताजी पर आधारित किताब

 

 

संबंधित समाचार