बाजपुर: आभूषण चोरी करने के शक में दो महिलाओं को पुलिस को सौंपा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाजपुर, अमृत विचार। नगरपालिका के वार्ड नंबर-तीन रामाश्रम मार्ग पर ज्वैलर्स की कई दुकानें हैं। दुकानदार का आरोप है कि बुधवार को दो महिलाएं एक दुकान में घुस गईं और आभूषण खरीदने की बात कही। इस पर दुकानदार ने उन्हें आभूषण दिखाना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद दोनों महिलाएं आभूषण पसंद नहीं आने की …

बाजपुर, अमृत विचार। नगरपालिका के वार्ड नंबर-तीन रामाश्रम मार्ग पर ज्वैलर्स की कई दुकानें हैं। दुकानदार का आरोप है कि बुधवार को दो महिलाएं एक दुकान में घुस गईं और आभूषण खरीदने की बात कही।

इस पर दुकानदार ने उन्हें आभूषण दिखाना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद दोनों महिलाएं आभूषण पसंद नहीं आने की बात कहकर दुकान से बाहर चली गईं। इसी बीच व्यापारी को सोने की एक अंगूठी कम लगी जिस पर उसने दुकान से बाहर निकलकर शोर मचा दिया जिस पर अन्य व्यापारी भी अपनी दुकानों से बाहर निकल आए और दोनों महिलाओं को पकड़ लिया गया।

सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनों आरोपित महिलाओं को पूछताछ के लिए कोतवाली ले गई है। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि आर्टिफिसल आभूषणों से असली आभूषणों की अदलाबदली का आरोप दुकानदार की तरफ से लगाया जा रहा था, लेकिन तलाशी में दोनों महिलाओं के पास से कोई भी ज्वैलरी बरामद नहीं हुई है और न ही इस मामले में किसी की ओर से लिखित तहरीर नहीं दी गई है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज