अमेठीः युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या, 6 लोगों ने दिया घटना को अंजाम

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें कर रही है छापेमारी 

मुसाफिरखाना, अमेठी, अमृत विचारः देर शाम शौच के लिए गए एक युवक पर गांव के ही 6 लोगों ने पुरानी रंजिश में धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल युवक को सीएचसी मुसाफिरखाना से जिला अस्पताल सुल्तानपुर रिफर किया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।देर रात एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने भी मृतक के घर जाकर परिजनों से घटना की जानकारी लेते हुए  स्थानीय पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया ल। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 6 नामजद आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है।

MUSKAN DIXIT (90)

दरअसल, ये पूरा मामला मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के पिंडारा ठाकुर गांव जहां का रहने वाला 23 वर्षीय रत्नेश मिश्रा पुत्र संतोष मित्र मिश्रा बीती  करीब 7:00 बजे घर के पास ही स्थित नहर की तरफ शौच के लिए गया था। तभी पुरानी रंजिश में गांव के ही रहने वाले अंकित यादव,राहुल यादव,पंकज यादव। पुत्र शिव पूजन यादव, शिवपूजन यादव पुत्र रामेश्वर यादव,ललित यादव और अमित यादव ने धारदार हथियार और लाठी डंडों से हमला कर दिया। घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी असलहा लहराते हुए। मौके से फरार हो गए।गंभीर रूप से घायल रत्नेश को परिजन।मुसाफिरखाना सीएचसी लेकर पहुंचे जहां से उसे जिला अस्पताल सुल्तानपुर रेफर कर दिया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत्य घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही देर रात एसपी अपर्णा रजत कौशिक मौके पर पहुंची और परिजनों से मुलाकात कर हुए घटना की जानकारी लेते हुए मुसाफिरखाना पुलिस को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया ल।पिता संतोष मिश्रा की तहरीर पर 6 नामजद आरोपियो के खिलाफ मुसाफिरखाना थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फील्ड यूनिट से साक्ष्यों को इकट्ठा किया गया है।6 अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया है।

संबंधित समाचार