पंजाब चुनाव: धूरी में भगवंत मान के लिए वोट मांगेंगी केजरीवाल की पत्नी और बेटी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल की पत्नी और बेटी 20 फरवरी को होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी तथा मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान के समर्थन में वोट मांगने के लिए शुक्रवार को धूरी सीट का दौरा करेंगी। मान धूरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। अरविंद …

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल की पत्नी और बेटी 20 फरवरी को होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी तथा मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान के समर्थन में वोट मांगने के लिए शुक्रवार को धूरी सीट का दौरा करेंगी। मान धूरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने ट्वीट किया कि ‘कल बेटी के साथ अपने देवर भगवंत मान के लिए वोट मांगने धूरी जा रही हूं।’ उनके ट्वीट का जवाब देते हुए मान ने कहा कि ‘भाभी जी, पंजाब में आपका स्वागत है…धूरी के लोग आपका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’

अमृतसर में पत्रकारों से बात करते हुए मान ने कहा कि वह खुश हैं कि वह (सुनीता केजरीवाल) धूरी आ रही हैं। कांग्रेस ने मौजूदा विधायक दलवीर सिंह गोल्डी को मैदान में उतारा है, जबकि शिरोमणि अकाली दल ने धूरी विधानसभा सीट से प्रकाश चंद गर्ग को उम्मीदवार बनाया है।

धूरी संगरूर संसदीय सीट के विधानसभा क्षेत्रों में से एक है, जहां से मान दो बार सांसद रह चुके हैं। पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा और 10 मार्च को मतगणना होगी।

ये भी पढ़े-

पूर्व रेसलर द ग्रेट खली बीजेपी में हुए शामिल, कहा- पैसे कमाने होते तो अमेरिका में ही रहता, लेकिन मुझे देश से प्यार है

संबंधित समाचार