चुनाव ड्यूटी में गोवा गए हल्द्वानी के जवान की मौत
हल्द्वानी, अमृत विचार। गोवा में विधानसभा चुनाव ड्यूटी में गए हल्द्वानी निवासी आईटीबीपी के जवान की मौत हो गई। जवान की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। जीतपुर नेगी रामपुर रोड निवासी आईटीबीपी के जवान त्रिलोक चंद्र छत्तीसगढ़ में तैनात थे। उनकी गोवा में चुनाव ड्यूटी लगी थी। बताया जाता है कि …
हल्द्वानी, अमृत विचार। गोवा में विधानसभा चुनाव ड्यूटी में गए हल्द्वानी निवासी आईटीबीपी के जवान की मौत हो गई। जवान की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। जीतपुर नेगी रामपुर रोड निवासी आईटीबीपी के जवान त्रिलोक चंद्र छत्तीसगढ़ में तैनात थे। उनकी गोवा में चुनाव ड्यूटी लगी थी।
बताया जाता है कि गुरुवार को उनकी तबीयत अचानक खराब हुई थी। परिजनों के अनुसार इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां परिजनों से त्रिलोक चंद्र की फोन पर बात भी हुई। शनिवार को सेना की ओर से परिवार वालों को त्रिलोक चंद्र के निधन की खबर दी गई। खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।
त्रिलोक चंद्र मूलरूप से अल्मोड़ा जिले के रानीखेत भिलारकोट के रहने वाले थे। हाल ही में उन्होंने जीतपुर नेगी में मकान बनाया है। इससे पहले उनकी पोस्टिंग हल्दूचौड़ में थी। डेढ़ साल पहले उनकी पोस्टिंग छत्तीसगढ़ नक्सली प्रभावित क्षेत्र में हुई थी। त्रिलोक चंद्र के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। बड़ा बेटा सातवीं, बेटी पांचवीं और छोटा बेटा दूसरी कक्षा का छात्र है।
