UEFA Champions League: मैनचेस्टर सिटी ने स्पोर्टिंग को 5-0 से दी करारी शिकस्त
लिस्बन। मैनचेस्टर सिटी ने बेहतरीन खेल का नजारा पेश करके चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम 16 में स्पोर्टिंग को 5-0 से करारी शिकस्त देकर अपने प्रतिद्वंद्वी के प्रशंसकों को भी तालियां बजाने के लिये मजबूर कर दिया। सिटी ने पहले हॉफ में ही चार गोल दाग दिये थे। Bernardo Silva and Manchester City feast …
लिस्बन। मैनचेस्टर सिटी ने बेहतरीन खेल का नजारा पेश करके चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम 16 में स्पोर्टिंग को 5-0 से करारी शिकस्त देकर अपने प्रतिद्वंद्वी के प्रशंसकों को भी तालियां बजाने के लिये मजबूर कर दिया। सिटी ने पहले हॉफ में ही चार गोल दाग दिये थे।
Bernardo Silva and Manchester City feast on away goals in thrashing of Sporting https://t.co/yFoig8QrkQ
— Indy Football (@IndyFootball) February 15, 2022
जब फिल फोडेन ने तीसरा गोल दागा तो अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे स्पोर्टिंग के प्रशंसकों ने भी सिटी के लाजवाब खेल की प्रशंसा की। सिटी का प्रदर्शन इतना अच्छा था कि स्पोर्टिंग के प्रशंसकों ने पूरे मैच के दौरान उसका आनंद उठाया। सिटी की तरफ से गोल वर्षा की शुरुआत सातवें मिनट में रियाद महरेज ने की।
रेफरी ने रेफरल में लंबी समीक्षा के बाद ही यह गोल दिया। बर्नांडो सिल्वा ने 17वें और 44वें मिनट में गोल किये जबकि फोडेन ने इस बीच 32वें मिनट में गोल दागा। इस तरह से सिटी ने पहले हॉफ में 4-0 से बढ़त हासिल कर ली थी। टीम की तरफ से पांचवां गोल रहीम स्टर्लिंग ने 58वें मिनट में किया।
