हल्द्वानी: रॉयल्टी से अधिक आरबीएम लदा होने पर हाईवा सीज

हल्द्वानी: रॉयल्टी से अधिक आरबीएम लदा होने पर हाईवा सीज

हल्द्वानी, अमृत विचार। तराई पूर्वी वन डिवीजन की गौला रेंज ने रॉयल्टी से अधिक उपखनिज ले जाने पर एक हाईवा को सीज किया है। गौला रेंजर आरपी जोशी ने बताया कि रेंज टीम ने शुक्रवार की देर रात रामपुर रोड स्थित विंध्यवासिनी स्टोन क्रशर के कांटे के समीप हाईवा यूके 18 सीए -5946 को जांच …

हल्द्वानी, अमृत विचार। तराई पूर्वी वन डिवीजन की गौला रेंज ने रॉयल्टी से अधिक उपखनिज ले जाने पर एक हाईवा को सीज किया है। गौला रेंजर आरपी जोशी ने बताया कि रेंज टीम ने शुक्रवार की देर रात रामपुर रोड स्थित विंध्यवासिनी स्टोन क्रशर के कांटे के समीप हाईवा यूके 18 सीए -5946 को जांच के लिए रोका।

वाहन चालक ने कबूल सिंह, गुरु नानक ट्रेडर्स से जारी आरबीएम रॉयल्टी एमएम-11 दिखाई। इसमें 245 कुंतल भार अंकित था। जब टीम ने वाहन का वजन कराया तो 421 कुंतल आरबीएम लदा हुआ था जो निर्धारित वजन से 176 कुंतल ज्यादा लदा पाया गया। इस पर टीम ने वाहन को सीज कर गौला रेंज परिसर में सुरक्षित खड़ा कर दिया है। टीम में प्रमोद सिंह बिष्ट, पंकज शर्मा, राम सिंह रावत, शंकर दत्त पनेरु, हेम चन्द्र जोशी, राजेंद्र पालीवाल, ललित बिष्ट आदि मौजूद थे।