Bareilly News: शहर में दो दिन से नहीं उठा नौ सौ मीट्रिक टन कूड़ा, चुनाव ड्यूटी में लगे नगर निगम के कर्मचारी आज भी नहीं लौटे काम पर

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। शहर में दो दिन से कूड़ा नहीं उठने की वजह से जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गए। दो दिन में करीब नौ सौ मीट्रिक टन से अधिक कूड़ा जमा हो गया। इसकी वजह चुनाव ड्यूटी से कर्मचारियों का काम पर वापस न लौटना रहा। गंदगी की वजह से लोग परेशान हुए तो नगर निगम में शिकायत की।

लोकसभा चुनाव में पहली बार नगर निगम के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इसकी वजह से कर्मचारी सोमवार को ही रवाना हो गए लेकिन बुधवार को भी काम पर वापस नहीं लौटे। इसकी वजह से शहर में रोज निकलने वाला 450 मीट्रिक टन कूड़ा नहीं उठा। इस वजह से शहर के अधिकतर जगहों पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।

शहर की अधिकांश कॉलोनियों में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाया जाता है। गाड़ियों से कूड़ा डलावघर तक जाता है। इसके बाद डलावघर से कूड़ा डंपिंग ग्राउंड में भेजा जाता है। चुनाव ड्यूट पर कर्मचारियों के चले जाने की वजह से सोमवार और मंगलवार का करीब 900 मीट्रिक कूड़ा डंपिंग ग्राउंड तक नहीं जा सका। कूड़ा न उठने के कारण पुराने शहर, कटरा चांद खां, हजियापुर, बाकरगंज, संजय नगर, सुभाषनगर, बदायूं रोड, आजमनगर में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: सीएचओ पर काम का बोझ, चिकित्सकीय सेवाएं हो रहीं प्रभावित

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

CM Yogi:जाति नहीं, जरूरत ही पात्रता का आधार... सीएम आवास योजना बनी सामाजिक परिवर्तन की मजबूत नींव
मदरसा नियुक्ति फर्जीवाड़े में प्रधानाचार्य समेत तीन पर FIR, मृतक आश्रित कोटे में दो बार लॉक डाउन में की गई नियुक्ति
नए साल में यूपी के युवाओं के लिए बंपर खुशखबरी: 1.5 लाख सरकारी नौकरियां आने वाली हैं, योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड तोड़ प्लान
बहराइच में कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर देने पर बवाल: DGP ने SP से मांगा जवाब, अखिलेश-चंद्रशेखर ने बताया 'संविधान पर हमला'
UP Panchayat Elections: 40 लाख से ज्यादा नए वोटर जुड़े, 15 लाख युवा पहली बार डालेंगे वोट; कुल मतदाता बढ़कर हुए 12.69 करोड़