अक्षय तृतीया: रामलला के लॉकेट और अयोध्या मंदिर के मॉडल की अंगूठी की मांग

अक्षय तृतीया: रामलला के लॉकेट और अयोध्या मंदिर के मॉडल की अंगूठी की मांग

बरेली, अमृत विचार। सोने के हर दिन बढ़ते-घटते दाम के बीच अक्षय तृतीया भी आ गई। मतदान हो चुका है। सर्राफा बाजार में रामलला के लॉकेट और अयोध्या मंदिर के मॉडल की अंगूठी की मांग है। सराफा कारोबारियों के अनुसार मांग के अनुरूप आभूषण तैयार कराए गए हैं। अयोध्या के राम मंदिर का असर आभूषणों पर भी दिख रहा है।

शुक्रवार को अक्षय तृतीया है। सराफा कारोबारियों ने शो रूम में नई वैरायटी में इजाफा किया है। छोटे कारोबारियों ने ग्राहकों के अनुरूप कम वजन वाले गहने तैयार कराए हैं। इनमें अंगूठी, लॉकेट और बालियां शामिल हैं। बड़े शो रूम पर भी नई डिजाइन के आभूषण हैं।

कई सराफा कारोबारियों ने बताया कि रामलला के लाकेट, मंदिर के मॉडल वाली अंगूठी, रामदरबार के सिक्के बनवाए गए हैं। यह गहने हल्के और भारी वजन में हैं। सोने के बढ़ते दाम की वजह से कई लोगों ने पहले ही बुकिंग करा ली है। कई लोगों ने अक्षय तृतीया को ही गहने उठाने की बात कही है। बताया कि दो ग्राम से लेकर भारी वजन वाले गहनों की लेटेस्ट डिजाइन मौजूद है।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: सीएचओ पर काम का बोझ, चिकित्सकीय सेवाएं हो रहीं प्रभावित