Russia Ukraine War: जंग के मैदान से बड़ी खबर, बेलारूस में रूस-यूक्रेन के बीच होगी बात, प्रतिनिधिमंडल रवाना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

Russia Ukraine War: युद्ध और तनाव के माहौल के बीच बेलारूस के राष्ट्रपति एलेग्जेंडर लुकाशेंको के साथ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलदीमीर ज़लेंस्की की फोन पर बात हुई है। चार दिन से चल रही जंग में यूक्रेन में हालात बद से बदतर है, इस बीच जंग के मैदान से एक बड़ी खबर सामने आई है। युद्ध …

Russia Ukraine War: युद्ध और तनाव के माहौल के बीच बेलारूस के राष्ट्रपति एलेग्जेंडर लुकाशेंको के साथ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलदीमीर ज़लेंस्की की फोन पर बात हुई है।

चार दिन से चल रही जंग में यूक्रेन में हालात बद से बदतर है, इस बीच जंग के मैदान से एक बड़ी खबर सामने आई है। युद्ध और तनाव के माहौल के बीच बेलारूस के राष्ट्रपति एलेग्जेंडर लुकाशेंको के साथ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर ज़ेलेंस्की की फोन पर बात हुई है। इस बात चीत के बाद कुछ सकारात्मक आसार नजर आ रहे हैं।

सूत्र के हवाले से जानकारी आ रही है कि रूस की स्टेट मीडिया ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि यूक्रेन रूस के साथ बातचीत के लिए सहमत हो गया है। इसी कड़ी में बातचीत के लिए यूक्रेन का एक प्रतिनिधिमंडल बेलारूस रवाना हुआ है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी ने कहा कि युद्ध की वजह से पड़ोसी देशों में पहुंच रहे यूक्रेन के नागरिकों की संख्या 3,68,000 हो गई है।

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी मामलों के उच्चायुक्त द्वारा रविवार को बताई गई शरणार्थियों की संख्या शनिवार के अनुमान की तुलना में दोगुने से भी अधिक है। शनिवार को एजेंसी ने अनुमान जताया था कि यूक्रेन के कम से कम 1,50,000 नागरिक भागकर पोलैंड और हंगरी तथा रोमानिया समेत अन्य देश चले गए हैं।

प्रवक्ता क्रिस मीज़र ने ट्विटर पर कहा कि पोलैंड-यूक्रेन क्रॉसिंग पर वाहनों की 14 किलोमीटर लंबी लाइन लगी नजर आई। यूक्रेन छोड़कर भागने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं, जिन्हें रात भर ठंडे तापमान में लंबा इंतजार करना पड़ा। पोलैंड की सरकार ने शनिवार को कहा कि यूक्रेन के एक लाख से अधिक लोगों ने पिछले 48 घंटे में पोलैंड-यूक्रेन सीमा पार की है।

ये भी पढ़ें-

यूक्रेन में 4 दिन से बर्बादी, तबाही और धमाके ही धमाके, एक नजर में जानें आज की 10 बड़ी घटनाएं

संबंधित समाचार