हीरो मोटोकॉर्प ने की बिजली से चलने वाले वाहनों के लिए ‘विडा’ ब्रांड की शुरुआत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। दो-पहिया वाहन विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार को कहा कि ईएसजी (पर्यावरण, सामाजिक और शासन) समाधानों पर 10,000 से अधिक उद्यमियों को मदद देने की खातिर उसने 10 करोड़ डॉलर (लगभग 760 करोड़ रुपये) का वैश्विक कोष तैयार किया है। हीरो मोटोकॉर्प ने उभरते मोबिलिट समाधानों, आगामी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ‘विडा’ ब्रांड …

नई दिल्ली। दो-पहिया वाहन विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार को कहा कि ईएसजी (पर्यावरण, सामाजिक और शासन) समाधानों पर 10,000 से अधिक उद्यमियों को मदद देने की खातिर उसने 10 करोड़ डॉलर (लगभग 760 करोड़ रुपये) का वैश्विक कोष तैयार किया है। हीरो मोटोकॉर्प ने उभरते मोबिलिट समाधानों, आगामी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ‘विडा’ ब्रांड की शुरुआत करते हुए इस कोष की घोषणा की।

इस कोष के जरिए बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी (बीएमयू) और हीरो मोटोकॉर्प की अगुवाई में वैश्विक साझेदारी स्थापित करना और ईएसजी समाधानों के लिए 10,000 से अधिक उद्यमियों को पोषित करने का लक्ष्य है। हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन मुंजाल ने एक बयान में कहा, ”विडा का अर्थ होता है जीवन और इस ब्रांड का एकमात्र उद्देश्य विश्व पर सकारात्मक प्रभाव छोड़ना और अर्थपूर्ण तरीके से आगे बढ़ना है। अगले 17 हफ्तों में हम अपने विडा मंच, उत्पाद, सेवाओं को सामने लाएंगे और इनके जरिए दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाएंगे।

ये भी पढ़े-

लखीमपुर खीरी हिंसा: 11 मार्च को होगी आरोपी अजय मिश्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई

संबंधित समाचार