जवाबी कार्रवाई में इजराइली सेना ने फलस्तीनी हमलावरों के मकान किए ध्वस्त

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

यरुशलम। इजराइली सेना ने मंगलवार को कहा कि उसने पिछले साल वेस्ट बैंक में जानलेवा हमले करने के दो फलस्तीनी आरोपियों के मकान ध्वस्त कर दिए हैं। सेना ने बताया कि वेस्ट बैंक में मोहम्मद जरादत और जित जरादत के आवास सोमवार को ध्वस्त कर दिए गए। इन लोगों पर होमेश की चौकी के समीप …

यरुशलम। इजराइली सेना ने मंगलवार को कहा कि उसने पिछले साल वेस्ट बैंक में जानलेवा हमले करने के दो फलस्तीनी आरोपियों के मकान ध्वस्त कर दिए हैं। सेना ने बताया कि वेस्ट बैंक में मोहम्मद जरादत और जित जरादत के आवास सोमवार को ध्वस्त कर दिए गए।

इन लोगों पर होमेश की चौकी के समीप एक कार में गोलीबारी करने का आरोप हैं जिसमें एक यहूदी छात्र मारा गया था और दो अन्य घायल हो गए थे। सेना ने बताया कि मकान ध्वस्त किए जाने के दौरान सशस्त्र फलस्तीनियों ने सैनिकों पर गोलियां चलाई और उन्होंने भी जवाबी कार्रवाई की। सेना ने यह भी बताया कि दर्जनों फलस्तीनियों ने सैनिकों पर पत्थर, बम और हथगोले फेंके और उन्होंने भी जवाबी कार्रवाई की।

अभी किसी के हताहत होने की खबरें नहीं है। इजराइली अधिकारियों ने कहा कि मकान ढहने से भविष्य में होने वाले हमलों को रोका जा सकेगा जबकि मानवाधिकार समूहों ने इसे सामूहिक सजा देने का तरीका बताया। इस कार्रवाई से कुछ घंटों पहले एक फलस्तीनी ने यरुशलम की ओल्ड सिटी में दो पुलिस अधिकारियों को चाकू घोंप दिया। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे गोली मार दी।

ये भी पढ़ें:- ईरान के ”रिवोल्यूशनरी गार्ड’ ने अंतरिक्ष में दूसरे उपग्रह को प्रक्षेपित किया: आईआरएनए

संबंधित समाचार