Russia Ukraine War: रिपब्लिकन सांसदों ने बाइडेन प्रशासन से यूक्रेन में पोलैंड के लड़ाकू विमान भेजने की मांग की

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वाशिंगटन। अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के कई सांसदों ने बाइडन प्रशासन पर अपना रुख बदलने का दबाव बनाते हुए उससे यूक्रेन में रूसी हमलों से निपटने के लिए पोलैंड के मिग लड़ाकू विमान भेजने की अनुमति देने की मांग की है। रिपब्लिकन पार्टी के 40 सांसदों ने अयोवा से सांसद जोनी अर्न्स्ट और ऊटा से सांसद …

वाशिंगटन। अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के कई सांसदों ने बाइडन प्रशासन पर अपना रुख बदलने का दबाव बनाते हुए उससे यूक्रेन में रूसी हमलों से निपटने के लिए पोलैंड के मिग लड़ाकू विमान भेजने की अनुमति देने की मांग की है। रिपब्लिकन पार्टी के 40 सांसदों ने अयोवा से सांसद जोनी अर्न्स्ट और ऊटा से सांसद मिट रोमनी द्वारा तैयार एक पत्र पर दस्तखत किए हैं।

इस पत्र में राष्ट्रपति जो बाइडेन से यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की उस अपील का जवाब देने की मांग की गई है, जिसमें उन्होंने बीते सप्ताहांत अमेरिकी सांसदों से कहा था कि अगर अमेरिका देश के हवाई क्षेत्र को ‘उड़ान निषेध क्षेत्र’ घोषित नहीं कर सकता है तो कम से कम वह रूसी हमलों से निपटने के लिए कीव को अतिरिक्त लड़ाकू विमान तो भेज ही सकता है। संसद भवन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में रोमनी ने कहा, “बातचीत बहुत हो चुकी। लोग मर रहे हैं।

उन्हें जरूरी लड़ाकू विमान भेजें।” मेन से रिपब्लिकन सांसद सुजैन कॉलिंस ने कहा, “विनाश देखना दर्दनाक है, खासतौर पर प्रसूती अस्पताल पर रूसी हमले जैसी घटनाओं को। यूक्रेन को जरूरी लड़ाकू विमान उपलब्ध न कराना अस्वीकार्य है।” बाइडन प्रशासन से जुड़े सूत्रों के अनुसार अमेरिकी ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मिले रिपब्लिकन सांसदों की मांग पर ध्यान देने की कवायद में जुट गए हैं। बाइडन प्रशासन ने शुरुआत में संकेत दिए थे कि नाटो सहयोगी पोलैंड में मौजूद सोवियत युग के लड़ाकू विमानों को रूसी आक्रमण से निपटने में हवाई मदद मुहैया कराने के लिए यूक्रेन स्थानांतरित किया जा सकता है,लेकिन बुधवार को पेंटागन ने पोलैंड की इससे जुड़ी पेशकश को नामंजूर का दिया था।

ये भी पढ़ें-

Russia Ukraine War: अमेरिका ने यूक्रेनी परिवार को देश में शरण लेने की इजाजत दी

संबंधित समाचार