बरेली:  बंद घर के ताले तोड़कर नगदी, जेवर ले गए चोर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। जिले में चोरी की घटनाएं लगातार जारी है। बिहारमान नगला में एक बंद मकान के ताले तोड़कर चोर नगदी आदि सामान समेट ले गए। इस घटना की जानकारी बुधवार रात घरवालों के लौटने पर हुई। इसकी सूचना देने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बिहारमान नगला निवासी मुश्ताक …

बरेली, अमृत विचार। जिले में चोरी की घटनाएं लगातार जारी है। बिहारमान नगला में एक बंद मकान के ताले तोड़कर चोर नगदी आदि सामान समेट ले गए। इस घटना की जानकारी बुधवार रात घरवालों के लौटने पर हुई। इसकी सूचना देने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया।

इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बिहारमान नगला निवासी मुश्ताक अपने बेटे की दवा लेने के लिए लखनऊ गए थे। उनके घर में ताला लगा था। बुधवार की रात घर लौटने पर घर के ताले टूटे देख मुश्ताक सन्न रह गए। उन्होंने देखा घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने घर की  खिड़की की ग्रिल तोड़  दी थी, और अलमारी में रखे 10 हजार रुपये, जेवर और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। उनके सूचना देने पर इज्जतनगर पुलिस ने मौका मुआयना किया।

ये भी  पढ़ें-

बरेली: शोहदों पर नजर रखने को आईजी ने शुरू कराया आपरेशन वॉक थ्रू

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज