बाजपुर: नकाबपोश बदमाशों ने दो लाख की नकदी लूटी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाजपुर, अमृत विचार। गोयल इंटरप्राजेज की दुकान पर पहुंचे बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश महिला के साथ हाथापाई करते हुए तमंचे के बल पर दो लाख रुपये की नकदी लूट ले गए। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने लुटेरों की तलाश में तत्काल टीमों का गठन कर धरपकड़ तेज कर दी है। …

बाजपुर, अमृत विचार। गोयल इंटरप्राजेज की दुकान पर पहुंचे बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश महिला के साथ हाथापाई करते हुए तमंचे के बल पर दो लाख रुपये की नकदी लूट ले गए। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने लुटेरों की तलाश में तत्काल टीमों का गठन कर धरपकड़ तेज कर दी है। सीसीटीवी फुटेजों को भी खंगाला जा रहा है।

नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला संजय कॉलोनी वार्ड नंबर-सात में जतिन गोयल ने गोयल इंटरप्राइजेज के नाम से हॉल-सेल की दुकान खोली है। व्यापारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश दुकान पर आ धमके और वहां मौजूद मां ईकम गोयल के साथ हाथापाई शुरू कर दी।

इतना ही नहीं तमंचा इत्यादि दिखाते हुए हमलावर दुकान में रखी करीब दो लाख रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए। घटना के वक्त दुकान पर कार्यरत कर्मचारी भी लंच पर गए थे। सूचना पर स्थानीय कोतवाली पुलिस के साथ ही सीओ वंदना वर्मा घटना स्थल पर पहुंच गईं और जानकारी हासिल की।

सूचना पर एएसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह, एसपी क्राइम हरीश वर्मा आदि पुलिस के आलाधिकारी एवं एसओजी टीम बाजपुर पहुंच गए और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ ही गली-मोहल्ले में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर बदमाशों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। पीड़ित व्यापारी की ओर से मामले की लिखित तहरीर दी जा रही है।

संबंधित समाचार