उत्तराखंड: 25 अप्रैल से शुरू होगी गोल्ज्यू संदेश यात्रा, जानें क्यों है खास

उत्तराखंड: 25 अप्रैल से शुरू होगी गोल्ज्यू संदेश यात्रा, जानें क्यों है खास

हल्द्वानी, अमृत विचार। अपनी धरोहर सोसाइटी के तत्वावधान में गोल्ज्यू संदेश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा 25 अप्रैल से शुरू होगी। यात्रा का आरंभ ध्वज पूजन के साथ होगा। ध्वज पूजन का कार्यक्रम पिथौरागढ़ जिले के बोना गांव (धरतीधार) में होगा। पिथौरागढ़ जिले से शुरू होकर यह यात्रा विभिन्न स्थानों से …

हल्द्वानी, अमृत विचार। अपनी धरोहर सोसाइटी के तत्वावधान में गोल्ज्यू संदेश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा 25 अप्रैल से शुरू होगी। यात्रा का आरंभ ध्वज पूजन के साथ होगा।

ध्वज पूजन का कार्यक्रम पिथौरागढ़ जिले के बोना गांव (धरतीधार) में होगा। पिथौरागढ़ जिले से शुरू होकर यह यात्रा विभिन्न स्थानों से गुजरेगी। यात्रा का समापन घोड़ाखाल मंदिर जिला नैनीताल में किया जाएगा।

यात्रा पिथौरागढ़ से होते हुए अल्मोड़ा, बागेश्वर, देहरादून, चंपावत, ऊधमसिंह नगर आदि जिलों से गुजरेगी। यात्रा के उपलक्ष्य में 4 मई को हीरानगर के गोल्ज्यू मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। अपनी धरोहर सोसाइटी के जिला संयोजक श्याम सुंदर ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य लोगों को अपनी संस्कृति से जोड़ना है। साथ ही धार्मिक सद्भाव का संदेश देना भी है। इस दौरान यात्रा संयोजक प्रमोद भट्ट, मीडिया प्रभारी रवि दुर्गापाल मौजूद रहे।