Lok Sabha Elections 2024: एनिमेटेड वीडियो में प्रधानमंत्री को नृत्य करते दिखाया गया, मोदी ने की प्रशंसा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक एनिमेटेड वीडियो सामने आया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नृत्य करते दिखाई दे रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस वीडियो की तारीफ की और कहा कि चुनाव की गहमा-गहमी के बीच ऐसे वीडियो चेहरे पर मुस्कान लाते हैं। यह वीडियो ‘एथीस्ट कृष्णा’ आईडी से पोस्ट किया गया है और इसमें लिखा है,‘‘यह वीडियो पोस्ट कर रहा हूं क्योंकि मैं जानता हूं कि ‘‘द डिक्टेटर’’ मुझे इसके लिए गिरफ्तार नहीं करेंगे।’’ 

प्रधानमंत्री ने इसे दोबारा पोस्ट करते कहा, ‘‘आप सभी की तरह मुझे भी खुद को नृत्य करते हुए देखकर आनंद आया। चुनाव की गहमा-गहमी के बीच इस प्रकार की रचनात्मकता वास्तव में आनंददायक है।’’ 

ये भी पढ़ें- गृह मंत्रालय ने की स्कूलों को बम से उड़ाने के ईमेल की समीक्षा, SOP तैयार करने पर जोर

संबंधित समाचार