गृह मंत्रालय ने की स्कूलों को बम से उड़ाने के ईमेल की समीक्षा, SOP तैयार करने पर जोर

गृह मंत्रालय ने की स्कूलों को बम से उड़ाने के ईमेल की समीक्षा, SOP तैयार करने पर जोर

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने पिछले सप्ताह राजधानी के कई स्कूलों को बम की धमकी वाले ई-मेल मिलने के संबंध में सोमवार को स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने आने वाले वक्त में ऐसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए विस्तृत प्रोटोकॉल और SOP (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) तैयार करने की जरूरत पर बल दिया।

उन्होंने दिल्ली पुलिस और स्कूलों से इस तरह की स्थिति का प्रभावशाली ढंग से जवाब देने के लिए परस्पर बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि गलत जानकारी से अफरा तफरी का माहौल न बने। भल्ला ने सुरक्षा बढ़ाने की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ने और स्कूलों में ईमेल पर नियमित रूप से नजर रखे जाने पर भी जोर दिया। दिल्ली के मुख्य सचिव और दिल्ली पुलिस आयुक्त ने भी बैठक में हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी, कल 93 सीटों पर होगी वोटिंग