बरेली: वार्ड में बच्चों को मिलेगा इलाज और मोटू पतलू हंसाएंगे भी, मनोरंजन के लिए लगाई गई LED TV

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती होने वाले बच्चों को इलाज के साथ मनपसंद मोटू पतलू जैसे कार्टून धारावाहिक भी देखने को मिलेंगे। यहां बच्चों के मनोरंजन के लिए एलईडी टीवी लगाई गई है। कार्टून और शिक्षण संबंधी कार्यक्रम बच्चों को दिखाए जाएंगे। सोमवार से इसकी शुरुआत भी कर दी गई।

गर्मी में बच्चे डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। दस दिन से बच्चा वार्ड मरीजों से फुल चल रहा है। ब्लड सैंपल लेने या फिर दवा देने के दौरान बच्चे रोते हैं, लेकिन अब उनका ध्यान टीवी पर चल रहे कार्यक्रम की ओर रहेगा। इससे स्टाफ को सैंपल लेने या फिर उन्हें दवा देने में सहूलियत होगी। एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि बच्चों में मोबाइल की लत छूटे, इसलिए यह पहल की गई है। वार्ड स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया है कि वे अभिभावकों को बच्चों से मोबाइल दूर रखने और इससे होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करें।

ये भी पढ़ें- बरेली: पोलिंग पार्टी को ले जा रही बस ने खंभे में मारी टक्कर, नवादा शेखान में गुल हुई बिजली

संबंधित समाचार