Covid Update: जापान ने कोविड-19 रोधी टीके ‘नोवेक्स’ को दी मंजूरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

टोक्यो। जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को औपचारिक रूप से कोविड-19 रोधी टीके ‘नोवेक्स’ को मंजूरी दे दी। देश में कोरोना वायरसय के स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के एक बार फिर से फैलने के खतरे के बीच यह मंजूरी दी गई है। मंत्रालय की एक विशेषज्ञ समिति ने एक दिन पहले ही ‘नोवेक्स’ टीके के इस्तेमाल …

टोक्यो। जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को औपचारिक रूप से कोविड-19 रोधी टीके ‘नोवेक्स’ को मंजूरी दे दी। देश में कोरोना वायरसय के स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के एक बार फिर से फैलने के खतरे के बीच यह मंजूरी दी गई है। मंत्रालय की एक विशेषज्ञ समिति ने एक दिन पहले ही ‘नोवेक्स’ टीके के इस्तेमाल की वकालत की थी।

स्वास्थ्य मंत्री शिगेयुकी गोटो ने पत्रकारों से कहा कि ‘नोवेक्स’ के कई उत्पाद मौजूद हैं। साथ ही, उन्होंने उन लोगों से भी टीके लगवाने की अपील की जो ‘फाइज़र’ और ‘मॉडर्ना’ जैसे कोविड​​-19 रोधी टीके लगवाने में संकोच कर रहे हैं। जापान में मई में ‘नोवेक्स’ के टीके उपलब्ध होंगे। जापान में ‘नोवेक्स’ का वितरक, ‘टेकेडा फार्मास्युटिकल कम्पनी’ स्थानीय स्तर पर सालाना टीके की 25 करोड़ खुराक बनाएगा।

जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में सोमवार को कोविड-19 के 24,164 नए मामले सामने आए थे। संक्रमण के मामले कम होने पर देश में मार्च में कोविड-19 संबंधी कई प्रतिबंध हटा दिए गए थे, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि विभिन्न गतिविधियों के कारण देश में धीरे-धीरे मामले फिर बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- Covid 19 in China : शंघाई में कोविड-19 से सात और मरीजों की मौत

 

संबंधित समाचार