IPL 2022, DC vs RR: दिल्ली ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2022 का 34वां मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कि उन्होंने दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। टीम पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन के …

मुंबई। दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2022 का 34वां मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कि उन्होंने दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। टीम पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन के साथ ही मैदान पर उतरेगी। वहीं राजस्थान की प्लेइंग इलेवन में भी किसी तरह का बदलाव नहीं है।

टॉस के बाद दिल्ली के कप्तान पंत ने कहा, हम पहले गेंदबाजी करेंगे। मैंने खिलाड़ियों से बाहर की बातों पर ध्यान न देने को कहा। आज के मैच में 150-160 के आसपास का स्कोर अच्छा होगा। वहीं राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि हम दोनों ही स्थितियों के लिए तैयार हैं। टॉस एक ऐसी चीज है जो मेरे कंट्रोल में नहीं है। हमने पहले बॉलिंग या बैटिंग दोनों के लिए ही तैयारी कर ली थी। हमने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन हमारा ध्यान आगे बढ़ने पर है।

गौरतलब है कि इस सीजन में राजस्थान ने अब तक 6 मैच खेले हैं और इस दौरान 4 मुकाबलों में जीत हासिल की है। जबकि उसे 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दिल्ली ने 6 मैच खेलते हुए 3 में जीत हासिल की है और तीन मैचों में हार का सामना किया है।

प्लेइंग इलेवन –

राजस्थान रॉयल्स : जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरोन हेटमेयर, करुण नायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल।

दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद।

यह भी पढ़ें:-IPL 2022 : एमएस धोनी के मुरीद हुए बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा, आरपी सिंह बोले- वर्ल्ड कप में वापसी जरूरी

संबंधित समाचार