IAS टीना डाबी-प्रदीप गवांडे की शादी और रिसेप्शन की तस्वीरें वायरल, आंबेडकर की फोटो ने खींचा ध्यान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे जयपुर में एक-दूजे के हो गए हैं। दोनों परिवार और करीबी रिस्तेदारों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधे। शादी राजधानी जयपुर के एक होटल में हुई है। अब सोशल मीडिया पर शादी और रिसेप्शन की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में दोनों …

नई दिल्ली। आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे जयपुर में एक-दूजे के हो गए हैं। दोनों परिवार और करीबी रिस्तेदारों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधे। शादी राजधानी जयपुर के एक होटल में हुई है। अब सोशल मीडिया पर शादी और रिसेप्शन की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं।

इन तस्वीरों में दोनों शादी की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं। टीना डाबी और प्रदीप गवांडे ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को साक्षी मानकर शादी की रस्में पूरी की हैं।

इन तस्वीरों में IAS टीना डाबी सफेद रंग के सुंदर लहंगे में नजर आ रही हैं, तो वहीं प्रदीप भी सफेद कुर्ता पायजामा में दिख रहे हैं।

टीना और प्रदीप की शादी की तस्वीरों में दोनों की वरमाला पहने दिख रहे हैं। साथ ही उनके करीबी रिश्तेदार गुलाब के फूलों की बारिश करते भी नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लोग इस जोड़ी को बधाई दे रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का ध्यान आंबेडकर की फोटो की तरफ भी गया। एक शख्स ने लिखा- बाबा साहेब कि तस्वीर देखकर अच्छा लगा।

शादी के बाद शुक्रवार को ही जयपुर के पांच सितारा होटल में हुए इस रिसेप्शन में बड़ी सख्या में ब्यूरोक्रेट्स शामिल हुए। रिसेप्शन के वक्त टीना डाबी और प्रदीप गवांडे मैरुन कलर के आउटफिट में नजर आए।

आपको बता दें कि टीना डाबी की यह दूसरी शादी है। इससे पहले साल 2018 में उन्होंने 2015 के सेकेंड UPSC टॉपर अतहर आमिर खान से शादी की थी। लेकिन, दो साल बाद ही उन दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था। जिसके बाद कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी गई।

अब टीना ने अपने से 13 साल बड़े IAS प्रदीप के साथ शादी रचा ली है।

ये भी पढ़ें : समंदर किनारे Sonakshi Sinha ने दिए सिजलिंग पोज, मालदीव में हर पल को कर रहीं एन्जॉय

संबंधित समाचार