मैनचेस्टर युनाइटेड और चेलसी ने ड्रॉ खेला, क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दागा एक गोल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मैनचेस्टर। क्रिस्टियानो रोनाल्डो के तीन मैचों में पांचवें गोल की मदद से मैनचेस्टर युनाइटेड ने प्रीमियर लीग फुटबॉल में चेलसी से 1 . 1 से ड्रॉ खेला। चेलसी के लिये मार्कोस अलोंसो ने 60वें मिनट में गोल किया। इसके दो मिनट बाद रोनाल्डो ने बराबरी का गोल दागा। Cristiano Ronaldo has scored 8️⃣ of @ManUtd's …

मैनचेस्टर। क्रिस्टियानो रोनाल्डो के तीन मैचों में पांचवें गोल की मदद से मैनचेस्टर युनाइटेड ने प्रीमियर लीग फुटबॉल में चेलसी से 1 . 1 से ड्रॉ खेला। चेलसी के लिये मार्कोस अलोंसो ने 60वें मिनट में गोल किया। इसके दो मिनट बाद रोनाल्डो ने बराबरी का गोल दागा।

लीग में अब तीन ही मैच बचे हैं और युनाइटेड छठे स्थान पर है। चौथे स्थान पर काबिज आर्सनल उससे पांच अंक आगे है। टोटेनहम पांचवें स्थान पर है। चेलसी तीसरे स्थान पर है और उसके आर्सनल से छह अंक अधिक हैं।

Image

क्लोप का लिवरपूल के साथ करार 2026 तक बढ़ा
लिवरपूल। लिवरपूल के मैनेजर जर्गेन क्लोप ने प्रीमियर लीग फुटबॉल क्लब के साथ दो साल का अनुबंध बढ़ाने पर हस्ताक्षर किये हैं, जिससे वह 2026 तक उसके साथ बने रहेंगे। गुरूवार को इस करार की घोषणा की गई। इससे क्लोप लिवरपूल के साथ एक दशक से ज्यादा समय तक बने रहेंगे। वह अक्टूबर 2015 में क्लब से जुड़े थे। क्लोप का पिछला करार 2024 में खत्म होना था। 54 वर्षीय मैनेजर ने क्लब को चैम्पियंस लीग (2019) और प्रीमियर लीग (2020) ट्राफी के अलावा इस साल लीग कप दिलाया है। उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी अच्छे रिश्ते की तरह यह हमेशा दोनों पक्षों की तरफ से होता है, आपको एक दूसरे के लिये सही होना चाहिए। ’’ क्लोप ने कहा, ‘‘हमें लगता है कि हम एक दूसरे के लिये बिलकुल सही हैं, यही चीज मुझे यहां लायी है और इसलिये ही मैंने पहले भी करार बढ़ाया था। ’

ये भी पढ़ें : Khelo India University Games : सहारनपुर की बॉक्सर आस्था पाहवा ने जीता स्वर्ण पदक, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी बधाई

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

चौधरी चरण सिंह 123वीं जयंतीः सीएम योगी ने दी भवपूर्ण श्रद्धांजलि, यूपी सरकार मनाएगी ‘किसान सम्मान दिवस’ सौंपेंगे 25 किसानों को ट्रैक्टर
मंत्रीपरिषद ने 15,189 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी, प्रदेश में 12 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का रास्ता साफ, हजारों को मिलेगा रोजगार
नोएडा में भवन मानचित्र स्वीकृति होगी आसान, नई नियमावली को मंजूरी
वंदे मातरम् के 150 वर्ष:राष्ट्रगीत पर समझौता ही देश बंटवारे की जड़ बना, सीएम योगी का कांग्रेस-जिन्ना पर तीखा प्रहार
शीतकालीन सत्र में हंगामा: सपा का वॉकआउट, सरकार बोली- किसान पलायन नहीं, खेती की ओर लौट रहे