वेस्ट मटेरियल से दिखेगा कला का जादू: लखनऊ ललित कला अकादमी में शुरू हुई अनोखी वेस्ट मटेरियल वर्कशॉप
लखनऊ, अमृत विचार: अलीगंज स्थित ललित कला अकादमी के क्षेत्रीय केंद्र में तीन दिवसीय वेस्ट मटेरियल वर्कशॉप सोमवार को शुरू हुई। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के स्वच्छता एक्शन प्लान के तहत तीन दिवसीय वेस्ट मटेरियल वर्कशॉप 24 दिसम्बर तक चलेगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष प्रो. जयंत खोत, क्षेत्रीय सचिव ललित कला अकादमी, प्रसिद्ध कलाकार गरिमा रानी एवं वरिष्ठ सिरेमिक कलाकार ममता राभा आदि मौजूद रहे।
गाज़ीपुर से आईं प्रसिद्ध कला विशेषज्ञ डॉ. किरण भारद्वाज के निर्देशन में आयोजित इस कार्यशाला में कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स लखनऊ विश्वविद्यालय, ललित कला विभाग, डॉ. शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय, गोयल इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों एवं अनेक कलाकारों ने भाग लिया।
विशेषज्ञ डॉ. किरण भारद्वाज ने कलाकारों और विद्यार्थियों के साथ मिलकर वेस्ट मटेरियल का सृजनात्मक उपयोग करते हुए उत्कृष्ट मूर्तियों एवं कलाकृतियों की रचना की। इस पहल का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के साथ-साथ कबाड़ को कला में बदलने की सृजनात्मक तकनीक को प्रोत्साहित करना है।
डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी है। जब कला, रचनात्मकता और स्वच्छता एक साथ जुड़ते हैं, तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन की शुरुआत होती है। इस प्रकार की कार्यशालाएं न केवल युवा कलाकारों को नई दिशा देती हैं, बल्कि यह संदेश भी देती हैं कि बेकार समझी जाने वाली वस्तुएं भी नवाचार और सृजन का मजबूत माध्यम बन सकती हैं।
