अमेठी में भीषण सड़क हादसाः कोहरे के कारण सात गाड़ियां आपस में टकराई, दो की मौके पर मौत, 18 घायल
मुसाफिरखाना, अमेठी, अमृत विचार l कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा सामने आया जहां चार ट्रक,रोडवेज की जनरथ बस अर्टिगा कार आपस मे टकरा गए।हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 12 से अधिक लोग घायल है जिन्हें अस्प्ताल पहुँचाया जा रहा है।एक व्यक्ति अभी गाड़ी के ही फंसा हुआ है जिसे निकालने की कोशिश जारी है।
दरसअल, ये पूरा मामला मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के अमेठी मुसाफिरखाना मार्ग के फ्लाईओवर का है जहा देर रात कोहरे के कारण एक ट्रक डिवाइडर से टकराकर छतिग्रस्त हो गई इसी दौरान पीछे से आ रहे कई तरह के भित्ति चली गई इस दौरान रोडवेज की एक जरूर बस और एक अर्टिगा कर भी टकरा गई। मृतक में ट्रक ड्राइवर, शमशाद, दलजीत आदि शामिल हैं।
हादसे में अलग-अलग गाड़ियों पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 18 लोग घायल हो गए।व हादसा की सूचना मिलते ही मुसाफिरखाना थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को गाड़ियों से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जहां गंभीर हालत में दो व्यक्तियों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। 6 घायलो का मुसाफिरखाना सीएचसी में इलाज चल रहा है जबकि 10 लोगो का इलाज सुल्तानपुर जिला अस्पताल में चल रहा है। एक व्यक्ति अभी गाड़ी में फंसा हुआ जिसे गैस कटर की मदद से काटकर बाहर निकलने का प्रयास किया जा रहा है।
