400 हेक्टेयर भूमि सुधारी, बढ़ेगा खेती का रकबा... भूमि संरक्षण विभाग ने आठ परियोजनाओं पर किया समतलीकरण

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

खरीफ सीजन से फसलें करेंगे 600 किसान, मिलेगी धनराशि

लखनऊ, अमृत विचार : जिले में पंडित दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के तहत 400 हेक्टेयर बीहड़-बंजर भूमि सुधार का काम पूरा हो गया है। जहां, किसान खरीफ सीजन में धान, दलहन-तिलहन, सब्जी आदि की फसलें करके समृद्धि लाएंगे। इससे जिले में खेती का रकबा और उत्पादन भी बढ़ेगा।

जिले में कृषि का क्षेत्रफल 2 लाख हेक्टेयर के आसपास है। जबकि काफी जगह ऊसर-बंजर होने की वजह से किसान खेती नहीं कर पाते हैं। इस वर्ष योजना के तहत भूमि संरक्षण विभाग ने माल, मलिहाबाद, गोसाईगंज और मोहनलालगंज ब्लॉक क्षेत्र की 400 हेक्टयर बीहड़-बंजर भूमि चिह्नित करके सुधार के लिए आठ परियोजनाएं बनाकर समतलीकरण, मेड़बंदी, निकासी आदि प्रक्रिया अपनाकर काम करके भूमि कृषि योग्य बनाई है। इसमें करीब 600 किसानों की जमीन हैं। जहां अप्रैल से किसान खरीफ की फसलें करेंगे।

भूमि संरक्षण अधिकारी संगीता कटियार ने बताया कि एक करोड़ की योजना है। इस वर्ष जुलाई से सभी परियोजनाओं में काम शुरू किया था जो लगभग पूर्ण हो गया है। किसानों को शुरुआती दौर में खाद-बीज के लिए 35 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से प्रोत्साहन राशि मिलेगी। साथ ही खेती करने का प्रशिक्षण भी देंगे।

ये कराए गए मुख्य कार्य

समतलीकरण, जलनिकासी के लिए नाली निर्माण और जीर्णोद्धार, समोच्चरेखीय बंध, मार्जिनल/पेरीफेरल बांध, जल संचयन बंधी, चेकडैम, बेंच टैरेसिंग, मेड़बंदी

संबंधित समाचार