सीएम योगी ने चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती पर दी भवपूर्ण श्रद्धांजलि, ‘किसान सम्मान दिवस’ सौंपा 25 किसानों को ट्रैक्टर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: प्रदेश सरकार किसानों के हितों के लिए जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती ‘किसान सम्मान दिवस’ के रूप में मनाई। यह मुख्य आयोजन विधान भवन प्रांगण में हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

कृषि निदेशक डॉ. पंकज त्रिपाठी ने बताया कि इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ‘मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना’ के तहत मुख्यमंत्री 25 किसानों को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी। इसके साथ ही प्रगतिशील किसानों, महिला किसानों, एफपीओ, कृषि निर्यातकों, औद्यानिक एवं संरक्षित खेती को बढ़ावा देने वाले किसानों को सम्मानित किया। पराली प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कृषि अवसंरचना निधि के लाभार्थियों और कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिकों को भी सम्मान मिला।

सीएम योगी ने 123वीं जयंती पर एक्स पर पोस्ट शेयर किया, "किसानों के मसीहा, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। कहा कि अन्नदाता किसानों एवं प्रदेश वासियों को 'किसान दिवस' की हार्दिक बधाई। चौधरी साहब का संपूर्ण जीवन गांव, गरीब, शोषित, वंचित और किसान बंधुओं की समृद्धि में समर्पित रहा। डबल इंजन सरकार उनकी प्रेरणा से किसान साथियों के हितों के लिए प्रतिबद्धता पूर्वक कार्य कर रही है।"

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज