बागेश्वर: मानसिक रूप से परेशान महिला ने बीमार बालिका को किया तीन दिन से बंद
बागेश्वर, अमृत विचार। कपकोट थाना अंतर्गत कपकोट में मानसिक रूप से परेशान एक महिला ने अपनी बीमार बच्ची को तीन दिन तक भूखा प्यासा कमरे में रखा । इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को जानकारी दी। जिसके आदेश पर पुलिस ने बालिका को कपकोट स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया …
बागेश्वर, अमृत विचार। कपकोट थाना अंतर्गत कपकोट में मानसिक रूप से परेशान एक महिला ने अपनी बीमार बच्ची को तीन दिन तक भूखा प्यासा कमरे में रखा । इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को जानकारी दी। जिसके आदेश पर पुलिस ने बालिका को कपकोट स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया है। बालिका नाबालिग बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार कपकोट निवासी रीता देवी के पति मदन मोहन उपाध्याय का 17 साल पूर्व निधन हो गया था जिसके बाद से वह मानसिक रूप से अस्वस्थ रहने लगी थी। जिस पर रीता की पुत्री का कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज में प्रवेश किया गया। परंतु रीता देवी उसको स्कूल से घर ले जाई जिससे बालिका भी अवसाद में रहने लगी। कुछ माह पूर्व रीता ने बालिका को घर में कैद कर दिया जिससे वह काफी अस्वस्थ हो गई।
ग्रामीणों की पहल पर पुलिस व जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बालिका को हल्द्वानी चिकित्सालय भेजा जहां उसका इलाज चल रहा था। इधर तीन दिन पूर्व बालिका अपने घर आ गई। बताया जा रहा है कि महिला ने तब से बालिका को घर के एक कोने में सुला दिया तथा वह भूखी प्यासी रही। मंगलवार को जब इसकी सूचना सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश जोशी को मिली तो उन्होंने इसकी जानकारी गिरीश जोशी, नवीन कपकोटी, पूर्व क्षेपं सदस्य तारा कपकोटी, कुंदन कपकोटी समेत जिला प्रोबेशन अधिकारी व बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष को दी तथा थानाध्यक्ष प्रताप सिंह के साथ जाकर बालिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में भर्ती किया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
बालिका घर कैसे पहुंची
बागेश्वर। नाबालिग बालिका के बिना पूर्ण स्वस्थ हुए घर पहुंचने पर जनता ने आश्चर्य व्यक्त किया है। गिरीश जोशी ने कहा कि बालिका कब यहां आई इसकी जानकारी किसी को नहीं है कहा कि जहां उसका इलाज चल रहा था वहां के प्रबंधन ने बालिका को कैसे व किसके साथ डिस्चार्ज कर दिया इस पर जांच होनी चाहिए। कहा कि बालिका के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने इस मामले की जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कपकोट से नाबालिग बालिका को कमरे में बंद करने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर स्थानीय पुलिस को सूचित करके बालिका को चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। समिति इसकी जांच कर रही है तथा बालिका को हरसंभव मदद की जाएगी।
– दीवान सिंह दानू, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति बागेश्वर।
