Hairstyles In Summers: गर्मियों में स्टाइलिश लुक पाने के लिए ट्राई करें यह हेयर स्टाइल, देखें फोटो

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गर्मीयों से हर कोई भीषण गर्मी से परेशान रहता है ऐसे में कोई भी बालों को खुला नहीं रखना चाहता है। मगर जब कहीं बाहर जाना होता हैं तो यह सोचना पड़ता है कि कौन सी हेयर स्टाइल करें जिससे लुक आपका फैशनेबल दिखे और गर्मी से भी बचाव हो। आपको फैशनेबल दिखाने का काम …

गर्मीयों से हर कोई भीषण गर्मी से परेशान रहता है ऐसे में कोई भी बालों को खुला नहीं रखना चाहता है। मगर जब कहीं बाहर जाना होता हैं तो यह सोचना पड़ता है कि कौन सी हेयर स्टाइल करें जिससे लुक आपका फैशनेबल दिखे और गर्मी से भी बचाव हो।

आपको फैशनेबल दिखाने का काम जितना आपके कपड़े, मेकअप और एक्सेसरीज करते हैं। उतना ही आपको हेयर स्टाइल भी जरुरी होता है। ऐसे में हम आज आपको कुछ ऐसे ऑप्शन्स बताने वाले हैं, जो आपको सुंदर दिखने में बेहद मदद करेंगे। यह हेयरस्टाइल्स को एक्ट्रेसेस भी पसंद करते हैं।

हाई मेसी बन

गर्मीयों में बालों को एक कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक देने के लिए हाई मेसी बन बनाया जा सकता है। खास बात यह है कि इस हेयर स्टाइल में आप इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह की ड्रेसेस कैरी कर सकती हैं।

ट्विस्टेड चोटी

आज कल ट्विस्टेड चोटी का गजब ट्रेंड छाया हुआ है, ऐसे में आप इस हेयरस्टाइल को भी गर्मी से बचने के लिए चुन सकती हैं। यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित होगा।

ब्रेड्स स्टाइल

ब्रेड्स स्टाइल कभी भी ओल्ड फैशन नहीं होते। ब्रेड्स आपको बहुत ही स्टाइलिश लुक देने का काम करेंगे। खास बात यह है कि आप इन हेयरस्टाइल्स को ऑयली बालों में भी बना सकती हैं।

दो हाई बन

गर्मियों में बेस्ट हेयरस्टाइल्स में दो हाई बन बना सकते हैं। जो कि काफी ट्रेंडी है और आपके लुक को स्टाइलिश बनाएगा।

पोनीटेल

गर्मी में अक्सर देखा जाता है कि लोग पसीने से बचने के लिए अपने बालों में पोनीटेल बना लेते हैं। आपका यह तरीका आपको स्टाइलिश दिखा सकता है। यह स्टाइल ऐसा है जो साड़ी और ब्लेजर ड्रेस दोनों के साथ ही बेहद अच्छा लग रहा है।

पढ़ें-घुड़सवारी के एडवेंचर एक्सपीरियंस के लिए चुनें भारत की यह रोमांचित जगह